SBI Bank Plot Loan 2022 : क्या आप भी लम्बे समय से जमीन खरीदना चाहते हैं लेकिन पैसो के पूरे न होने की वजह से नहीं ले पाए। तो आप के लिए ये लेख बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभकारी हो सकता हो सकता है। आप को इस बात की जानकारी तो होगी ही कि घर बनाने के लिए बैंक आप को तरह तरह के लोन देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की आप सिर्फ जमीन खरीदने के लिए भी बैंक से लोन ले सकते हैं। अगर नहीं जानते तो आप को बता दें कि अब आप जमीन के लिए भी बैंक से लोन ले सकते हैं। इसके लिए आप को एसबीआई बैंक से लोन (SBI Bank Plot Loan 2022) मिल सकता है। जिस से आप जमीन खरीद सकते हैं।
Table of Contents
SBI Bank Plot Loan 2022
अगर आप भी प्लाट लेने की सोच रहे हैं तो आप को लोन लेने के लिए एसबीआई बैंक सस्ते ब्याज दर पर प्लाट लोन उपलब्ध करा रहा है। जानकारी दे दें कि एसबीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को SBI रियल्टी नाम से एक प्लॉट लोन उपलब्ध कराता है। इसमें आप को 15 करोड़ रूपए तक का लोन मिल जाता है। जिस की सालाना ब्याज दरें 6.95% से शुरू हो जाती हैं। बात करें इस लोन की अवधी की तो ये आप को 10 साल तक के लिए मिल जाता है।
वहीँ अगर इस स्कीम के तहत कोई महिला आवेदक लोन लेती है तो उन्हें ब्याज में 5 बीपीएस की छूट मिल जाती है। SBI Reality लोन के तहत ऋण लेने वाले आवेदकों को लोन लेने के 5 साल के भीतर आवासीय इकाई का निर्माण करना होता है। इसमें आप को प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी जो कि लोन राशि की 0.35% + लागू GST (न्यूनतम ₹ 2,000 + लागू GST और अधिकतम ₹ 10,000 + लागू GST) के अनुसार होगी।
SBI Bank News: सेविंग खाते में केवाईसी के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा, पढ़ें ये बड़ी खबर
यहाँ जानिये एसबीआई बैंक लोन की ब्याज दरें
SBI Bank Plot Loan 2022 लेने पर आप को कितना ब्याज दर के हिसाब से भुगतान करना होगा , वो आप के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा।
- यदि आप का सिबिल स्कोर 800 और अधिक है तो आप को 6.95% के सालाना ब्याज का भुगतान करना होगा।
- 750 – 799 सिबिल स्कोर होने पर आप को 7.05% के सालाना ब्याज दर पर भुगतान करना होगा।
- 700 – 749 सिबिल स्कोर होने पर आप को 7.15% के सालाना ब्याज दर पर भुगतान करना होगा।
- 650 – 699 सिबिल स्कोर होने पर आप को 7.25% के सालाना ब्याज दर पर भुगतान करना होगा।
- 550 – 649 सिबिल स्कोर होने पर आप को 7.35% के सालाना ब्याज दर पर भुगतान करना होगा।
- कोई सिबिल स्कोर नहीं/NTC/-1 होने पर आप को 7.15% के ब्याज दर पर भुगतान करना होगा।
SBI Bank Plot Loan 2022 : कौन कौन ले सकता है लोन ?
- आवेदक भारतीय नागरिक हो
- आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो
- अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक न हो।
किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
SBI Bank Plot Loan 2022 लेने के लिए आप को इन दस्तावेजों की जरुरत होगी
- लोन एप्लीकेशन
- पहचान प्रमाण। इनमे से कोई भी –
- पासपोर्ट की फोटोकॉपी
- मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
- निवास प्रमाण पत्र। इनमें से कोई एक –
- बिजली का बिल
- टेलीफोन बिल
- पासपोर्ट
- प्रोपर्टी टैक्स रिसिप्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वर्तमान बैंकर से सिग्नेचर आइडेंटिफिकेशन
- एंप्लॉयर आईडी कार्ड
- एसेट और लायबिलिटी का पर्सनल स्टेटमेंट
- गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
अगर आप भी SBI ग्राहक हैं तो फौरन कर लें ये काम, वर्ना बंद हो सकता है अकाउंट
इसका भी रखें ध्यान
यदि आप लोन लेते हैं तो आप को इसमें गारंटर की भी आवश्यकता भी होगी। इसके लिए आप को गारंटर के भी कुछ जरुरी कागजात जमा करने होंगे। जैसे की –
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट/मतदाता पहचान प्रमाण/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी)
- एसेट और लायबिलिटी का पर्सनल स्टेटमेंट
- वर्तमान बैंकरों के द्वारा सिग्नेचर आइडेंटिफिकेशन
- गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
- निवास प्रमाण (बिजली का बिल, टेलीफोन बिल/पासपोर्ट प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट/मतदाता पहचान पत्र)
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
यहाँ भी पढ़े : SBI Bank News: सेविंग खाते में केवाईसी के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा, पढ़ें ये बड़ी खबर
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।