RSMSSB Lab Assistant 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले विद्यालयों में लैब असिस्टेंट की वैकेंसी आयी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 (RSMSSB Lab Assistant 2022) का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अंतर्गत कुल 1012 पदों पर वैकेंसी जारी की गयी है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों (लैब असिस्टेंट) पर आवेदन करना चाहें वो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी।
Table of Contents
RSMSSB Lab Assistant 2022
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रयोगशाला सहायक भर्ती निकाली है। ये विज्ञप्ति 16 मार्च को जारी की गयी है जिसके अनुसार विज्ञान, भूगोल और गृह विज्ञान विषयों में प्रयोगशाला सहायक की भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं । बताते चलें की इन में भूगोल विषय के लिए 128, गृह विज्ञान के लिए 37 वैकेंसी और शेष रिक्तियां विज्ञान विषय की प्रयोगशाला के लिए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वो rsmssb.rajasthan.gov.in (बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च 2022 से शुरू होकर 23 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगी।
वेतनमान
प्रयोगशाला सहायक – पे मैट्रिक्स लेवल-8
कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक – पे मैट्रिक्स लेवल-5
आयु सीमा
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इस के अतिरिक्त नियमानुसार आयु सीमा में विभिन्न वर्गों को छूट प्रदान किया जाएगा।
आयु सीमा में छूट के नियम- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को आयु सीमा में छूट – 5 वर्ष
- सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए छूट – 5 वर्ष
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में छूट – 10 वर्ष
आवेदन शुल्क
- सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को – 450 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।
- नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को – 350 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
यहाँ जानें आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर आवेदक रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लीक करें।
- इसमें आप RSMSSB Lab Assistant नोटिफिकेशन से सम्बन्धित जानकारी पढ़ सकते हैं।
- अब आप अपनी एसएसओ आईडी को ओपन करें।
- अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर आप को लैब असिस्टेंट रिक्रूटमेंट के लिंक के सामने अप्लाई के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- अगले पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। आप को इसमें पूछी गयी सभी जानकरी भरनी है। मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई फोटो भी साथ ही संलग्न करें।
- अब आप को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इस के बाद फाइनल सब्मिट कर दें। अंत में भरे हुए फॉर्म और पेमेंट रिसीप्ट प्रिंट करना न भूलें।
- इस तरह से आप की आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।