मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 : ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन व आवेदन स्थिति

केंद्र सरकार और राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं लाती रहती है जिससे देश के विभिन्न वर्गों का विकास हो सके। इसी तरह देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को ध्यान में रखकर कई योजनाएँ लायी गयी हैं। इन्ही योजनाओं में से एक योजना है मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने की है। MP Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा का अवसर देगी। ताकि किसी प्रकार की आर्थिक तंगी के कारण उन्हें शिक्षा के अवसर से वंचित न रहना पड़े।

इसे भी पढ़े : (पंजीकरण) मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना : ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन व आवेदन स्थिति
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को एमपी जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 के बारे में सभी जरुरी जानकारी प्रदान करेंगे। आप लेख में सबंधित आवश्यक जानकारी जैसे – Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana Apply कैसे करें, आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानेंगे।

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत उन छात्रों के लिए की है जिनके माता/पिता का म0प्र0 शासन के श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन हुआ हो। ऐसे सभी विद्यार्थियों को स्‍नातक/पॉलीटेकनिक डिप्‍लोमा/आईटीआई पाठयक्रमों में प्रवेश प्राप्‍त करने पर मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण (शिक्षा प्रोत्‍साहन) योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्‍क का भुगतान नहीं करना होगा। शिक्षा हेतु शुल्क भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इससे सभी छात्र जो परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते वो भी अब अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे और बेहतर रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं।

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन व आवेदन स्थिति

योजना के अंतर्गत स्‍नातक/पॉलीटेकनिक डिप्‍लोमा/आईटीआई कोर्स के लिए लागत शुल्‍क के रूप में, प्रवेश शुल्‍क और वह वास्‍तविक शुल्‍क (मेस शुल्‍क एवं कॉशन मनी को शामिल नहीं किया जाएगा) जो शुल्‍क विनियामक समिति अथवा म0प्र0 निजी विश्‍वविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्‍य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, का ही भुगतान किया जायेगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में आप को पंजीकरण करवाना होगा। जिससे आप को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए आप को आवश्यक दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी जैसे की – आधार कार्ड , समग्र आईडी और अन्य ऐसे ही दस्तावेज जिन्हे आगे लेख में दिया जा रहा है।

Highlights Of MP Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana

आर्टिकल का नाम मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
संबंधित राज्यमध्य प्रदेश
विभाग का नामशिक्षा विभाग मध्य प्रदेश
उद्देश्यपंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने हेतु आर्थिक सहायता
लाभार्थीअसंगठित श्रमिक श्रेणी परिवार के बच्चे
योजना की श्रेणीराज्य सरकार की योजना
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटscholarshipportal.mp.nic.in

MP Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana Eligibility

  • आवेदक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • योजना में पंजीकरण सिर्फ मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी ही करा सकेंगे।
  • श्रमिक परिवार श्रम विभाग में पंजीकृत होना चाहिए।
  • इंजीनियरिंग JEE MAINS की परीक्षा में रैंक 1 लाख 50 हजार के अंतर्गत होने की स्थिति में सरकारी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फ़ीस एवं अनुदान प्राप्‍त या प्राइवेट इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने पर 1 लाख 50 हजार अथवा वास्‍तविक शिक्षण शुल्‍क जो भी कम हो , का भुगतान किया जाएगा।
  • मेडिकल की पढ़ाई के लिए NEET प्रवेश परीक्षा के जरिये सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट के मेडिकल अथवा डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स या मध्‍यप्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के MBBS कोर्स में एडमिशन प्राप्‍त किया हो। भारत सरकार के वो संस्‍थान जो स्‍वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में एडमिशन देते हैं, उन के अभ्‍यर्थियों को भी पात्रता होगी।
  • उन अभ्यर्थियों को भी इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जाएगा जो की लॉ की पढाई हेतु Common Law Admission Test (CLAT) अथवा स्‍वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के जरिये राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालयों एवं दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में एडमिशन हुआ हो।
  • सेंट्रल और राज्य सरकार के समस्‍त यूनिवर्सिटी और संस्‍थानों में संचालित ग्रेजुएशन कोर्स एवं इंट्रीग्रेटेड पीजी प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्री कोर्स ( जिसमें मास्‍टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी शामिल है ) के कोर्स में एडमिशन लेने पर भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • प्रदेश सरकार के सभी सरकारी और अनुदान प्राप्‍त महाविद्यालयों/विश्‍वविद्यालयों में चलने वाले सभी ग्रेजुएशन तथा राज्‍य के उच्‍च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले पीजी कोर्स , पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में संचालित समस्‍त डिप्‍लोमा कोर्स एवं आईटीआई (ग्‍लोबल स्किल पार्क को सम्मिलित नहीं ) में एडमिशन लेने पर।
  • सरकारी मेडिकल कॉलेज अथवा उसके अधीन संचालित पैरामेडिकल साइंस के डिप्‍लोमा/ डिग्री एवं सर्टिफिकेट पाठयक्रम में एडमिशन लेने पर भी योजना के अंतर्गत पात्र माना जाएगा।

जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के आवश्यक दस्तावेज

आप को मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। आप की सुविधा के लिए हम आप को की सूची प्रदान कर रहे हैं। आवेदन पूर्व आप इन्हे अवश्य तैयार कर लें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. उम्मीदवार का आधार कार्ड
  2. श्रमिक कार्ड
  3. परिवार का सालाना आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. समग्र आईडी
  6. आधार लिंक बैंक खाता संख्या
  7. प्रवेश परीक्षा (JEE MAINS ,NEET ,CLAT आदि की अंकसूची )
  8. शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने हेतु रसीद
  9. मूल निवास प्रमाण पत्र
  10. राशन कार्ड
  11. आवेदक के शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  12. मोबाइल नंबर
  13. पासपोर्ट साइज फोटो
  14. ईमेल आईडी

ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

यदि आप भी मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी हैं और अन्य सभी पात्रता शर्तें पूरी करते हैं तो आप को योजना का लाभ मिल सकता है। इस के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना पंजीकरण करवाना होगा।

  • सबसे पहले आप को योजना के अंतरगत निर्धारित की गयी आधिकारिक वेबसाइट (mptechedu.org) पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने पर आप को मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के लिंक पर क्लीक करना होगा।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन
  • इस लिंक पर क्लीक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को MP Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana से संबंधित आवश्यक जानकारी मिल जाएगी।
  • यहाँ आप को Apply Online के बटन पर क्लीक करना होगा।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन
  • क्लीक करते ही आप को दिए गए विकल्पों में से पंजीयन करें पर क्लीक करना होगा।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन व आवेदन स्थिति
  • जिस के बाद आप की स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। अब आप को यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • एमपी जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रशन फॉर्म में आप को अपनी basic details ,Details of Father and Mother , Category, Religion ,Mobile No , e-Mail , Aadhaar Details ,कृपया पंजीयन की योजना चुनें ,Correspondence Address Details, छात्र/छात्रा का वर्तमान पता ,Permanent Address / स्थाई पता आदि सभी जानकरी भरनी होगी।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन
  • इस के बाद आप को Declaration पर टिक मार्क करना होगा। साथ ही दिए गए कैप्चा कोड को भरें और  Check Form Validation  के ऑप्शन पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आप अपनी पंजीकरण की प्रक्रिया को आसानी से पूरी कर सकते हैं।
  • कृपया ध्यान दें की पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप के द्वारा दी गयी ईमेल आईडी पर आप को एप्लिकेंट आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। जिसका उपयोग आप आगे लॉगिन करने में कर सकते हैं।

MP Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana में आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?

मध्य प्रदेश जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना आवेदन की स्थिति जानने के इच्छुक हैं तो यहाँ दी गयी प्रक्रिया को दोहराएं। MP Chief Minister Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana Application Status Check की पूरी प्रक्रिया हम यहाँ दे रहे हैं।

  1. सबसे पहले संबंधित आधिकारिक पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in/ पर जाएँ।
  2. मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आप को पंजीयन के सेक्शन पर जाना होगा।
  4. यहाँ दिए गए विकल्पों में से आप को अपने आवेदन की स्थिति जानें के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।
  5. अब आप के स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा।
  6. यहाँ आप को Applicant ID (7 Digit No.) और  Academic Year का चुनाव करना होगा।
  7. इस के साथ ही दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  8. अंत में Show My Application के विकल्प पर क्लीक करें।
  9. अब आप के स्क्रीन पर आप के आवेदन की स्थिति खुल जाएगी।

एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में लॉगिन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आप को होम पेज पर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिंक पर क्लीक करें।
  • यहाँ आप को पंजीयन सेक्शन पर जाना होगा।
  • दिए गए विकल्पों में से आप को लॉगिन के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • आप की स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा।
  • यहाँ आप को User Name / Applicant ID और Password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  • और अंत में LOGIN के बटन पर क्लीक कर दें।
  • इस तरह से आप की लॉगिन प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

यहाँ देखें MP Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana Course List

  1. सबसे पहले योजना के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/ पर जाएँ।
  2. इस के बाद आप को Mukhya Mantri Jankalyan (Shiksha Protsahan Yojna) क्लिक करना होगा।
  3. क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पाठ्यक्रम के सेक्शन पर जाएँ और इस पर क्लिक करें।
  4. अब आप को अगले पेज पर पाठ्यक्रम का प्रकार का चयन करना होगा। साथ ही दिखाए गए कैप्चा कोड को डालें।
  5. Search Courses के बटन पर क्लिक करें।
  6. क्लिक करते ही आप के सामने संबंधित पाठ्यक्रमों की सूची आ जाएगी।
  7. आप इस सूची में कोर्स का नाम, ब्रांच और ब्रांच कोड के बारे में जानकारी देख सकते हैं।
  8. इस तरह से आप की ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

Mukhyamantri Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana किस राज्य की योजना है ?

ये योजना मध्य प्रदेश राज सरकार की योजना है जिसे प्रदेश में वर्ष 2018 में शुरू की गयी है।

एमपी जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना किसके लिए लायी गयी है ?

इस योजना की शुरुआत प्रदेश के सभी पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए की गयी है।

MP Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana क्या है ?

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक मदद करेगी। बच्चों की पढाई के खर्चे को राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा।

एमपी जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य है ?

एमपी शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का उद्देश्य प्रदेश के उन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता करना है जिन्हे वित्तीय समस्याओं के चलते अपने बच्चों को आगे पढ़ाने में असमर्थ हैं। इस योजना के माध्यम से ऐसे श्रमिक परिवार के बच्चों को आगे पढाई जारी रखने के लिए राज्य सरकार सहायता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में पंजीकरण हेतु आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

इस योजना में अपना पंजिकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://www.mptechedu.org/ है।

हेल्पलाइन नंबर

इस आर्टिकल में हमने आप को एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं की आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप इस योजना से सम्बंधित कुछ और पूछना चाहते हैं तो आप यहाँ दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। इसके अतिरिक्त हम आप को यहाँ आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करा रहे हैं। आप इन पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Helpline No :  0755-2551698
Email :  dhehelpline.mmjky@mp.gov.in
              mmjkyhelpline.dte@mp.gov.in

Leave a Comment