Rajasthan Kusum Yojana: सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और उनकी बेहतरी के लिए राजस्थान कुसुम योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार अपने प्रदेश के किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप उपलब्ध कराएगा। राजस्थान कुसुम योजना के माध्यम से किसानों को बहुत लाभ होगा। उनका सबसे बड़ा फायदा सिंचाई के लिए होगा। जिस से वो कभी भी बिजली के बिल की चिंता किये बगैर खेतों की सिचाई कर सकेंगे। यही नहीं सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप की मदद से निर्बाध रूप से सिचाई की प्रक्रिया जारी रह सकेगी। इस से किसानों की आमदनी अच्छी फसल होने से बढ़ेगी ही पर साथ ही बिजली के बिल से निजात मिलने पर उनकी बचत भी होगी। इस योजना के ये लाभ उठाने के लिए सभी किसानों को कुसुम सोलर पंप योजना में आवेदन करना होगा।
Table of Contents
क्या है राजस्थान कुसुम योजना
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार प्रदेश के किसान वर्ग को सोलर पंप उपलब्ध कराएगी। जिसके लिए उन्हें सिर्फ 10 प्रतिशत का ही भुगतान करना होगा। जिस की सहायता से सभी किसान पहले से बेहतर तरीके से सिंचाई से कर सकते हैं। किसान ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान कुसुम योजना में मिलने वाले सोलर पंप की कीमत का 90 प्रतिशत तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा 30 प्रतिशत , राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत का और नाबर्ड द्वारा भी 30 प्रतिशत कीमत का खर्च उठाया जाएगा। शेष 10 प्रतिशत राशि किसान को भरनी होगी।
क्या ख़ास है इस योजना में ?
इस योजना के माध्यम से मिलने वाले सौर पंप बिना किसी रुकावट के काम कर सकते हैं क्यूंकि इनमे बिजली का इस्तेमाल नहीं होता और ये सौर ऊर्जा से चलते हैं। इसलिए किसान रात को भी सिंचाई कर सकते हैं। ये योजना सबसे ज्यादा लाभकारी ऐसे क्षेत्रों के लिए होगी जहाँ सूखा पड़ता है। इस से सूखे की वजह से खराब होने वाली फसल बच जाएगी। और बंजर भूमि भी कृषि योग्य बन सकेगी। इन सोलर पंप से मिलने वाली अतिरिक्त ऊर्जा को किसान बेच भी सकेंगे। जिस से उनकी अलग से आय भी हो जाएगी।
आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज
राजस्थान के किसान भाइयों को आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- किसान का आधार कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- भूमि का विवरण (खसरा खतौनी आदि )
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- बैंक खाते की पासबुक
ऐसे करें अपना पंजीकरण
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर कुसुम योजना के लिए आवेदन करें पर क्लीक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आप आवेदन पत्र खुलेगा जहां आप को पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
- यहाँ आप को अपना नाम , बैंक खाते सबंधी जानकारी ,स्थायी पता , मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- अंत में submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आप के चयन के बाद पंप की 10% लागत आप को जमा करने के लिए निर्धारित किया जाएगा।
- इस भुगतान के बाद आप को कुछ दिनों में सोलर पंप उपलब्ध करा दिया जाएगा।
राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी की नई लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।