रेल कौशल विकास योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

देश के ऐसा युवा नागरिक जो अपनी आर्थिक स्थिति से कमजोर है और साथ ही बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे है ऐसे युवाओं के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी है। जिसका नाम है रेल कौशल विकास योजना 2023. इस योजना का लाभ युवाओं को प्रदान किया जायेगा। Rail Kaushal Vikas Yojana के माध्यम से देश के सभी युवा नागरिकों को उद्योग (इंडस्ट्रीज) बेस्ड स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे वह भविष्य में अपने पैरो पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Rail Kaushal Vikas Yojana apply online
रेल कौशल विकास योजना 2023

आज हम आपको योजना से जुडी सभी जानकारियों जैसे: रेल कौशल विकास योजना क्या है, योजना की ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रकिया, Rail Kaushal Vikas Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं , योजना हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, योजना की आवेदन स्थति चेक करने की प्रकिया आदि के बारे में बताने में जा रहे है। इससे जुडी और अधिक जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

रेल कौशल विकास योजना 2023

योजना की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी है। जिसमे युवाओ का स्किल डेवेलोप किया जायेगा जिससे उन्हें खुद पर आत्मविश्ववास आ सकेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इसके जरिये वह आसानी से रोजगार प्राप्त करने के योग्य हो सकेंगे। योजना के माध्यम राज्य के युवा नागरिक अपनी पढाई पूरी करके मुफ्त में कौशल परिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और नए इंडस्ट्री में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में सक्षम बन पाएंगे। योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बता दें, बनारस रेल इंजन फैक्ट्री का टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर यह सुनिश्चित करेगा की इस योजना के तहत युवा नागरिकों को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है या नहीं। देश के कुल 5 हजार युवा नागरिक को इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा। उम्मीदवारों को 100 घंटे की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। जिन भी युवाओं की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी उन्हें ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी सरकार की तरफ से दिया जायेगा। सरकार ने नागरिकों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्र आयोजित किये है।

योजना नामरेल कौशल विकास योजना
साल2023
योजना शुरूकेंद्र सरकार द्वारा
लाभ लेने वालेदेश के बेरोजगार युवा नागरिक
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार हेतु मुफ्त ट्रेनिंग प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटrailkvydev.indianrailways.gov.in

इस माध्यम से किया जायेगा लाभार्थियों का सिलेक्शन

योजना के तहत ओपन एडवर्टिसमेंट एवं ट्रांसपेरेंट शॉर्टलिस्टिंग मेकेनिज़्म के माध्यम से युवाओं का सिलेक्शन किया जायेगा। यह ट्रेनिंग इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिस्ट, एवं फ़िल्टर ऐसे ट्रेड में प्रदान किया जायेगा। जितने भी युवा सिलेक्टेड होंगे उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात सभी लाभार्थी युवाओं का एग्जाम भी होगा। जो भी युवा परीक्षा में पास हो जायेगा उसे सेल्फ एम्प्लॉयमेंट टूल किट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। इस योजना में 3 साल की ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

इस योजना का आरम्भ 17 सितम्बर 2021 को किया गया था। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लांच किया गया है। पूरे देश के 75 रेलवे ट्रेनिंग के माध्यम से लगभग 5 हजार युवाओं को 3 साल के समय तक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। योजना के तहत पहले बेच में 100 घंटे की ट्रैनिंग दी गयी है। जो भी ट्रेनी इस ट्रैनिंग में सफल हुए थे उन्हें 13 अक्टूबर 2021 के दिन हुए समारोह कार्यक्रम में टूल किट और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

युवाओं को इन क्षेत्र (ट्रेड) में भी मिलेगी ट्रेनिंग

जैसा की आप सभी जानते ही है कि रेल कौशल विकास योजना में युवा नागरिकों को 4 ट्रेड में जैसे : फिटर, वेल्डर, मशीनिंग एवं इलेक्ट्रीशियन में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। लेकिन आने वाले समय में योजना के तहत युवा नागरिकों को सिंगलिंग से जुड़े काम जैसे: कॉन्क्रीट मिक्सिंग, रोड वेडिंग, कॉन्क्रीट टेस्टिंग, एलेक्रॉनिक कार्ड रिप्लेसमेंट, इंस्ट्रमेंटेशन ट्रेड को भी जोड़ा जायेगा। इस कार्यक्रम का सिलेबस बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा तैयार किया जायेगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य

रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य युवाओं का स्किल डेवेलोप करना है। इसके लिए उन्हें 3 साल तक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिसके बाद वह आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। यह स्किल डेवलपमेंट इंडस्ट्री बेस्ड होगा। इस योजना के तहत युवा नागरिक का कौशल विकास हो पायेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इससे रोजगार भी उपलब्ध होंगे और बेरोजगारी की समस्या कम होगी। नागरिकों को यह ट्रेनिंग मुफ्त में मिलेगी। योजना के माध्यम से युवाओं के जीवन में सुधार आ सकेगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

रेल कौशल विकास योजना से जुडी लाभ एवं विषेशताएं जानने के लिए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।

  • यह रेल कौशल विकास योजना भारत सरकार द्वारा बनायीं गयी है।
  • योजना के माध्यम से राज्य के युवा नागरिक अपनी पढाई पूरी करके मुफ्त में कौशल परिक्षण प्राप्त कर सकेंगे
  • Rail Kaushal Vikas Yojana के जरिये ट्रेनिंग प्राप्त करके खुद पर आत्मविश्ववास आ सकेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
  • योजना के जरिये नागरिक को आसानी से रोजगार प्राप्त हो सकेगा
  • रेल कौशल विकास योजना हेतु 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • जिन भी युवाओं की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी उन्हें ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी सरकार की तरफ से दिया जायेगा।

योजना से सम्बंधित पात्रता व जानकारी

  • जिस युवा नागरिक की आयु 18 साल से 35 साल होगी उन्हें ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • योजना का आवेदन करने के लिए युवा 10वी पास होना बहुत जरुरी है।
  • आवेदक भारत राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • योजना के तहत किसी तरह का आरक्षण लागू नहीं होगा।
  • ट्रेनिंग के दौरान युवा अभ्यर्थी को 75% उपस्थिति होनी जरुरी है।
  • स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग केवल 100 घंटे की होगी।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नागरिक को एक एग्जाम देना होगा। जिसमे थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम शामिल होगा। अभ्यर्थी के प्रैक्टिकल में 60% और लिखित परीक्षा में 55% मार्क्स आने जरुरी है।
  • युवाओं की ट्रेनिंग मुफ्त होगी लेकिन ट्रेनी को अपने रहने व खाने की व्यवस्था अपने आप से करनी होगी।
  • ट्रेनिंग के समय ट्रेनी को किसी तरह का भत्ता नहीं दिया जायेगा।
  • योजना के तहत जितने भी रजिस्टर्ड आवेदक होंगे उन्हें ईमेल के जरिये आवेदन शुरू करने की सूचना दे दी जाएगी।
  • नागरिक योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
  • यह एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है। जिसका कार्यान्वयन मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडियन रेलवे, स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
  • आवेदक आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है।
  • देश का कोई भी युवा हो वह केवल एक ही बार ट्रेनिंग प्राप्त कर सकता है।
  • ट्रेनिंग के आधार पर को भी ट्रेनी को रेलवे में नौकरी पाने का कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।

रेल कौशल विकास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और ट्रेनिंग का हिस्सा बनना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन करना जरुरी है और आवेदन करने के लिए आपके पास ये जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। आवश्यक दस्तावेज जानने के लिए दी गयी तालिका को पूरा पढ़े।

आधार कार्ड10वी मार्कशीट एवं सर्टिफिकेटजन्म प्रमाणपत्र
मूल निवास प्रमाणपत्रपासपोर्ट साइज फोटोमोबाइल नंबर
वोटर id कार्डआय प्रमाणपत्रईमेल id
राशन कार्डबैंक पास बुक

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है और लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट (indianrailways.gov.in) पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको अप्लाई हियर के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपको अगले पेज पर साइन अप के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। rail vikas kaushal yojana online awedan
  • इसके बाद आपको ट्रेनिंग लेने के लिए फॉर्म में दी गयी सभी जानकारियों जैसे: नाम, ईमेल, ID, जन्मतिथि, आधार नंबर और पासवर्ड को दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद आपको साइन अप पर क्लिक कर लेना है।
  • अब अगले पेज खुलने पर आपको कम्पलीट योर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन ID भरके लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के लिए आपको महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा।
  • और सभी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर लेना होगा।
  • जिसके बाद आपकी योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

RKVY में ऑफलाइन अवदान कैसे करें?

जो भी आवेदक ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन नहीं करना चाहते है वह ऑफलाइन माध्यम से योजना का आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

आवेदक ऑफलाइन माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे: नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, प्रशिक्षण हेतु ट्रेड का ऑप्शन, हाईस्कूल के मार्क्स, पत्राचार का पता, फ़ोन नंबर, ईमेल ID आदि को भर लें। सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लेना है। इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को ट्रेनिंग सेंटर में जमा करवा लेना है। जिसके बाद आपकी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

RKVY लॉगिन करने की प्रकिया

  • सर्वप्रथम युवा नागरिक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको SIGN UP के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपको ईमेल और पासवर्ड को करना होगा।
  • जिसके बाद आप लॉगिन हो जायेंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana की आवेदन स्थिति जाने

आवेदन स्स्थिति जानने के लिए आपको रेल कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। नए पेज पर आपको ईमेल ID और पासवर्ड भर के लॉगिन करना है। जिसके बाद अगला पेज खुलने पर आपको पंजीकरण संख्या को भरना होगा और सर्च बटन पर क्लिक कर लेना होगा। क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आवेदन स्थिति आप देख सकेंगे।

रेल कौशल विकास योजना की ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट चेक करने के लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको इंस्टिट्यूट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद नए पेज पर नागरिकों के इंस्टिट्यूट नाम की लिस्ट खुल जाएगी। RAIL VIKAS KAUSHAL YOJANA CHECK TRANING CENTRE LIST
  • नागरिक लिस्ट में ट्रेनिंग सेंटर्स के नाम, पता सम्बंधित जानकारी, कांटेक्ट डिटेल्स, ट्रेड्स और अन्य बाकि जानकारियों को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana से जुड़े प्रश्न/उत्तर

रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.railkvydev.indianrailways.gov.in है। युवा नागरिक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

लाभार्थी योजना के तहत कितने क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है?

लाभार्थी योजना के तहत एक ही क्षेत्र में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है। वह अपनी इच्छा के अनुसार ट्रेड का चयन कर उसी फील्ड में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है।

Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत सरकार ने नागरिकों के लिए कितने ट्रेड प्रदान किये है?

रेल कौशल विकास योजना के तहत सरकार ने नागरिकों के लिए 4 ट्रेड जैसे: : फिटर, वेल्डर, मशीनिंग एवं इलेक्ट्रीशियन प्रदान किये है। लेकिन आने वाले समय में योजना के तहत युवा नागरिकों को सिंगलिंग से जुड़े काम जैसे: कॉन्क्रीट मिक्सिंग, रोड वेडिंग, कॉन्क्रीट टेस्टिंग, एलेक्रॉनिक कार्ड रिप्लेसमेंट, इंस्ट्रमेंटेशन ट्रेड को भी जोड़ा जायेगा।

योजना हेतु कौन से युवा नागरिक योजना का आवेदन कर सकते है?

रेल कौशल विकास योजना का आवेदन भारत देश के वह युवा नागरिक कर सकते है जिन्होंने 10वी की परीक्षा पास की होगी।

योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?

योजना की आवेदन प्रकिया ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से पूरी की जा सकेगी। यदि आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते है तो वो योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फोम भर सकते है और अगर युवा नागरिक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करंगे तो वह आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके और भरके सम्बंधित विभाग में जमा करवा सकते है।

हमारे द्वारा लिखे गए लेख में हमने आपको  रेल कौशल विकास योजना 2023 से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी में विस्तारपूर्वक बता दिया है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या जानकारी आपको जाननी है तो आप हमे मैसेज कर सकते है।

Leave a Comment