प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्म

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुवात की गयी है। इस योजना के माध्यम से देश के जितने भी भूतपूर्व सैनिक (रिटायर्ड सेना कर्मी), भूतपूर्व पुलिस अधिकारी (EX-पुलिस सर्विसमैन), कोस्ट गार्ड और सैनिक विधवा महिलाओं आदि इन सभी के बच्चों को सरकार स्कालरशिप प्रदान करेगी। केंद्र सरकार इन सभी बच्चों को उनकी पढाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का लाभ बच्चे तभी लें सकेंगे जब वह कक्षा 12 वी में 60% से पास होंगे।

छात्र व छात्राएं दोनों ही इस योजना का आवेदन कर सकते है। यदि आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको केंद्रीय सैनिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ksb.gov.in पर जाना होगा।

PMSS: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्म
Pradhan Mantri Scholarship

केंद्रीय सैनिक बोर्ड को मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स द्वारा संचालित किया गया है, यह एक प्रकार की नोडल एजेंसी है। आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे: प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Pradhanmantri Scholarship Scheme लॉगिन प्रक्रिया, PMSS से मिलने वाले लाभ, आवश्यक दस्तावेज, उद्देश्य आदि के बारे में बताने जा रहे है यदि आप जानकारी जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकार देश के लिए शहीद हुए जवानों के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की सुविधा प्रदान करेगी। योजना के तहत छात्र को 2500 रुपये की धनराशि और छात्राओं को 3000 रुपये की धनराशि हर महीने देने का एलान किया गया है। जिससे वह आसानी से अपनी पढाई कर सके। छात्रवृति लाभार्थियों को बैंक खाते में सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी। आवेदक के पास बैंक खाता होना बहुत जरूरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

यह योजना लड़के और लड़कियों के लिए बहुत ही लाभकारी है। यदि अपने भी इस योजना का आवेदन फॉर्म नहीं भरा है तो आप इसे शीग्र भर लें और इससे मिलने वाले लाभों को प्राप्त कर लें। आवेदक को स्कालरशिप पाने के लिए इधर-उधर कार्यालय नहीं जाना होगा। वह आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन कर सकते है।

योजना नामप्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
के द्वाराप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
साल2024
विभागसैनिक कल्याण बोर्ड
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजना
स्कालरशिप राशिछात्र को 2500 रुपये और छात्रा
को 3000 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटksb.gov.in

Pradhanmantri Scholarship Scheme का उद्देश्य

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि देश में जितने भी सेना से रिटायर्ड EX-सर्विसमैन है व सैनिक विधवा महिला जिनके बच्चे है उन सभी को 12वी पास हो जाने के पश्चात स्कालरशिप प्रदान करना है, जिससे उनके बच्चों को पढाई के लिए आर्थिक सहायता मिल सके और उन सभी बच्चों की पढाई बीच में ही न छूट जाएं। इस छात्रवृति से विद्यार्थी शिक्षा में और अधिक रुचि दिखा सकेंगे और अपना भविष्य उज्ज्वल बना के अपने पैरो पर खड़े हो सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे। योजना के तहत दी जाने वाली स्कालरशिप 1 से 5 साल की निर्धारित की गयी अवधि अनुसार प्रदान की जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़ें –हरियाणा कन्यादान योजना : ऑनलाइन आवेदन

पीएम छात्रवृति योजना के तहत मिलने वाली मदद राशि

बच्चों को हर महीने दी जाने वाली छात्रवृति इस प्रकार से है:

  • छात्रों को हर महीने सरकार 2500 रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी।
  • योजना के तहत छात्राओं को 3000 रुपये की सहायता हर महीने दी जाएगी।
  • यदि विद्यार्थी के 12वी में 85% से ज्यादा अंक आते है तो उनको 25 हजार रुपये की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।
  • जिन विद्यार्थियों की कक्षा 12वी में 75% अंक आते है उन्हें 10 महीने तक 1000 रुपये प्रतिमहिने दिए जायेंगे।

पीएम छात्रवृति योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से मिलने वाले लाभ जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।

  • पीएम छात्रवृति योजना का लाभ उन सभी विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा जिन्होंने 12वी कक्षा पास की होगी।
  • ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
  • आवेदक आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से योजना का आवेदन कर सकेंगे।
  • अगर लाभार्थी के फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होगी तो उसे 10 दिन के अंदर फॉर्म में सुधार करना जरुरी है, यदि निर्धारित समय में फॉर्म में सुधार नहीं किया गया तो उसका आवेदन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जायेगा।
  • योजना के तहत लड़की व लड़का दोनों ही स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।
  • इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्र और छात्राओं को दिया जायेगा।

PM स्कालरशिप योजना हेतु पात्रता

अगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको इसकी पात्रता का पता होना बहुत आवश्यक है जिसके बाद ही आप आवेदन कर सकेंगे। योजना हेतु पात्रता जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।

  • योजना का पात्र वही है जिसने 12 वी कक्षा और डिप्लोमा या ग्रेजुएट पास किया होगा।
  • आवेदक विद्यार्थी बहरत देश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी ने यदि ग्रेजुएशन के पहले वर्ष में एडमिशन लिया है तो वह इस छात्रवृति का लाभ ले सकता है।
  • योजना में केवल पूर्वसैनिक सेवाकर्मी व सैनिक विधवा के बच्चे ही स्कालरशिप प्रदान कर सकते है।
  • आवेदन करते समय आवेदक के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने बहुत जरुरी है।
प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना आवश्यक दस्तावेज

योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी का पता होना बहुत जरुरी है। हम आपको आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

आधार कार्डभूतपूर्व सैनिक/पूर्व तटरक्षक सैनिक प्रमाणपत्र (ANNEXURE 1)बैंक आकउंट पासबुक
इंटर प्रमाणपत्रESM शपथ पत्र/ स्व प्रमाणपत्ररजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटोराशन कार्डवोटर ID कार्ड

यह भी जानें –E Aadhaar Download

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप योजना का आवेदन करना चाहते है और छात्रवृति प्रदान करना चाह रहे है तो हम आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है अगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आप PMSS के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
  • क्लिक करते ही आपके सामने 3 ऑप्शन आप देख सकेंगे, यहाँ आपको न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके पश्चात फिर आपकी स्क्रीन पर आप तीन ऑप्शन आप देख पाएंगे आपको यहाँ अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने छात्रवृति का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • फॉर्म में आपको दो पार्ट को भरना है, जिसमे पार्ट 1 में आपको केटेगरी, अपना नाम, ESM नंबर, रैंक, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, एनरोलमेंट डेट, डेट ऑफ़ डिस्चार्ज, माता-पिता का नाम, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि भरना है। pmss online registration form
  • अब आपको पार्ट 2 में अपना हाउस नंबर, गली, टाउन, ग्राम, सिटी, स्टेट, जिला, कंट्री, बैंक अकाउंट डिटेल्स, बैंक नाम, अकाउंट नंबर आदि को भर देना है।

    PMSS-Scholarship form online panjikaran
  • जिसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आप वारीफिकेशन कोड को भरें और एक बार फॉर्म को दोबारा पढ़ लें यदि किसी भी तरह की गलती है तो उसका सुधार कर लें।
  • अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी देखें: प्रतिभा किरण स्कालरशिप

PM स्कालरशिप स्कीम लॉगिन प्रकिया

  • लॉगिन करने के लिए आप सर्वप्रथम KSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • आपको नए पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड को भरना है। pardhanmantri chatrvriti yojana online awedan
  • अब आप लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आप पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

PMSS एप्लीकेशन फॉर्म नवीनीकरण (RENEWAL)

यदि किसी आवेदक ने पहले साल का आवेदन किया है और आप छात्रवृति पाने के लिए दूसरे या तीसरे साल के लिए स्कालरशिप पाना चाहते है तो आपको आवेदन फॉर्म का नवीनीकरण करवाना बहुत जरुरी है। हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

  1. एप्लीकेशन फॉर्म नवीनीकरण के लिए आवेदक को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आप पीएमएसएस के ऑप्शन पर जाएं। pm scholarship scheme online apply process
  4. यहाँ आप दिए गए तीन ऑप्शन में से रिन्यूअल एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें।
  5. क्लिक करते ही दोबारा आपके समें तीन ऑप्शन दिखाई देंगे यहाँ आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  6. जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  7. आपको नए पेज पर लॉगिन करना है आपको यहाँ यूजर नेम, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड को भरना है।
  8. अब आप लॉगिन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आप फॉर्म में जानकारी भरके फॉरवर्ड कर दें और PMSS का नवीनीकरण एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना आवेदन स्थिति कैसे जाने? (check application status)

  • आवेदन स्थिति चेक करने के लिए आप सर्वप्रथम KSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आप स्टेटस ऑफ़ एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • आपको नए पेज पर DAK ID और वेरिफिकेशन कोड को भरना है। pm-scholarship-scheme-status
  • और सर्च के दिए ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस आप देख पाएंगे।

ग्रीवांस (शिकायत) दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आपको फॉर्म से जुडी किसी भी प्रकार की परेशानी है तो आप अपनी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से भी दर्ज कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • आवेदक को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आप ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपको पोस्ट ग्रीवांस पर क्लिक करना है।
  • अब नए पेज पर आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: नाम, रैंक, सर्विस नंबर, डेट ऑफ़ एनरोलमेंट आदि भरना है।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

कांटेक्ट अस

आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसके बाद आपके सामने योजना का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा। जिसके बाद स्क्रीन पर सभी कांटेक्ट डिटेल्स आपको दिखाई देगी। जिसे आप आसानी से देख सकते है और अधिकारियो को संपर्क कर सकते है।

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Pardhanmantri Scholarship Scheme क्या है?

योजना के माध्यम से बच्चों को सरकार स्कालरशिप प्रदान करेगी। योजना के तहत छात्र को 2500 रुपये की धनराशि और छात्राएं को 3000 रुपये की धनराशि हर महीने देने का एलान किया गया है। जिससे वह आसानी से अपनी पढाई कर सके।

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना की चयन प्रक्रिया क्या है?

1. सेना में ड्यूटी देने के समय शहीद होने वाले जवान, पूर्व सैनिक, रक्षा कर्मी आदि के बच्चे सरकार ने इस योजना के लिए शामिल किये है।
2. EX-सर्विसमैन, पुलिस अधिकारी, रक्षा कर्मी जिन्हे सेना में ड्यूटी के समय चोट लगी हो या वो विकलांगता का शिकार हो गये होंगे उनके बच्चे छात्रवृति हेतु शामिल किये गए है।
3. कोस्ट गार्ड व सैनिक विधवा महिला के बच्चे

इस योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

योजना का लाभ के जितने भी भूतपूर्व सैनिक (रिटायर्ड सेना कर्मी), भूतपूर्व पुलिस आधिकारी (EX-पुलिस सर्विसमैन), कोस्ट गार्ड और सैनिक विधवा महिलाओं के बच्चे को दिया जायेगा।

PM स्कालरशिप स्कीम हेतु आवेदन प्रक्रिया क्या है?

PM स्कालरशिप स्कीम का आवेदन करने की प्रकिया ऑनलाइन मोड द्वारा रखी गयी है। आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये पोर्टल पर जाकर स्कालरशिप का फॉर्म भर सकते है।

प्रधामंत्री छात्रवृति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?

प्रधामंत्री छात्रवृति योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ksb.gov.in है।

हमने अपने आर्टिकल में प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी भाषा में विस्तारपूर्वक बता दिया है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या जानकारी आपको जाननी है तो आप हमें मैसेज कर सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको योजना के तहत किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी होगी या किसी प्रकार की समस्या होगी तो आप हमारे द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का हल जान सकते है और इसके अलावा ईमेल ID पर ईमेल भेज सकते है।

हेल्पलाइन नंबर011-26715250
ईमेल IDksbwebsitehelpline@gmail.com

इसे भी जानें –

Leave a Comment