PM Kisan 12th Installment Status Check 2022 Online at pmkisan.gov.inpmkisan.gov.in

PM Kisan yojana या जिसे आप किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जानते हैं किसानों के लिए एक कल्याणकारी योजना है। जैसे की आप सभी जानते हैं की किसान सम्मान निधि (PM Kisan yojana) केंद्र सरकार की योजना है जिसमे हर साल 3 सामान किस्तों पर किसानों को 2000 रुपए की धनराशि 4 महीने में दी जाती है। कृषि और किसान कल्याण विभाग कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली PM Kisan yojana द्वारा लाभार्थी किसानों के खातों में 12 वीं क़िस्त को ट्रांसफर किया जा चुका है। आप PM Kisan 12th Installment Status को ऑनलाइन Check कर सकते है।

PM Kisan 12th Installment Status Check
PM Kisan 12th Installment Status Check

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan 12th Installment Status) की 12 वीं क़िस्त आपके खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है या नहीं इसके बारे में किसान भाईयों को pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा। PM Kisan 12th Installment Status Check करने के लिए किसान भाई आर्टिकल में दी गयी प्रोसेस को फॉलो करें।

Kisan Samman Nidhi 12th Installment Status Check

आपको बता दें की पीएम किसान योजना की 12 वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को PM Kisan yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ई-केवाईसी करना आवश्यक होगा। यदि आपने अपना ई-केवाईसी करा लिया है तो आने वाली 12 वीं क़िस्त को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकेंगे। जल्द ही किसान योजना की 12 वीं किसत जारी कर दी जाएगी जिसे किसान भाई वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची पर जाकर चेक कर सकेंगे।

यह भी जानें –e nam रजिस्ट्रेशन: ई-नाम ऑनलाइन किसान पंजीकरण @ enam.gov.in Portal

Key Highlights of PM Kisan 12th Installment Check 2022 Online

आर्टिकल का नाम PM Kisan 12th Installment Status Check 2022 Online
योजना का नामPM Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम किसान योजना)
सम्बंधित विभागकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
योजना श्रेणी केंद्र
पीएम किसान योजना का लाभार्थी देश के योजना में पंजीकृत सीमांत/गरीब किसान
PM Kisan 12th Installment Check process online (ऑनलाइन)
12वीं किस्त जारी की जाएगी अगस्त से नवंबर 2022 के मध्य
पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली राशि 6000 वार्षिक (2000 रुपए 3 सामान किस्तों पर)
PM Kisan ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in
PM-Kisan हेल्पलाइन नंबर  155261 / 011-24300606

pm kisan yojana का लाभ एवं विशेषताएँ

किसान सम्मान निधि योजन के माध्यम से देश के सीमांत /गरीब किसानों को सरकार द्वारा कई लाभ प्रदान किये जाते हैं –

  • प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ देश के सभी छोटे-बड़े सीमान्त किसानो को होगा।
  • किसानों को योजना के तहत हर साल 6000 रुपए की धनराशि दी जाती है।
  • इस योजना का लाभ योजना में पंजीकृत किसानों को मिलेगा।
  • यह योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी है।
  • किसानों को कृषि क्षेत्र में सहायता प्रदान करने के लिए क्षेइस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • अब तक किसान समान निधि योजना का लाभ देश के 8.69 करोड़ से अधिक किसानो मिल चुका है।
  • pm kisan yojana के अंतर्गत देश लाभार्थी किसानों को 12 वीं क़िस्त का लाभ जल्द दिया जायेगा।
  • kisan nidhi yojana में हर साल 3 सामान किस्तों का लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना में हर साल 4 महीने के अंतराल में देश के सीमांत /गरीब किसानों को 2 हजार रूपए DBT के माध्यम से प्रदान किये जाते हैं।

period wise no of payments pmkisan yojana

अप्रैल से जुलाई 2022-23 11,17,11,120
दिसंबर से मार्च 2021-22 11,14,96,739
अगस्त से नवम्बर 2021 -22 11,19,26,627
अप्रैल से जुलाई 2021 -22 11,16,35,330

Pm Kisan yojana 2022 हेतु आवश्यक दस्तावेज

ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपना pm kisan yojana में पंजीकरण नहीं कराया है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। किसानों को वेबसाइट पर इस योजना हेतु अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है जिसके लिए उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  • मोबाइल नंबर
  • खाता खतौनी नंबर
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज
  • पहचान पत्र

(यह भी जानेंकिसान सम्मान निधि लिस्ट 2022 pmkisan.gov.in List, PM Kisan Status)

पीएम किसान 12वीं किस्त की स्थिति कैसे चेक करें (PM Kisan 12th Installment Status Check online)

PMKisan status 12th Installment Check करने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे इसका होम पेज आपके सामने खुल कर आ जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सम्मान निधि योजना 2022 के 12th Installment को चेक करने के लिए farmer’s corner पर जाकर Beneficiary Status के सेक्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। pmkisan yojana status
  • जैसे ही आप Beneficiary Status पर क्लिक कर देते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा यहाँ आपको search by के ऑप्शन पर जाकर निम्नलिखित विकल्प में से किसी एक को चुन लेना है-
    1. मोबाइल नंबर
    2. रजिस्ट्रेशन नंबर
  • यदि आप मोबाइल नंबर चुनते हैं तो अपने मोबाइल नंबर को बॉक्स में भरें।
  • और दिए इमेज टेक्स्ट कोड को बॉक्स में भरें।
  • अब आपको get data के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप get data पर क्लिक करते हैं आपके स्क्रीन पर आपको beneficiary status (farmer application status) दिखाई देगा जो इस प्रकार होगा –farmer status pmkisan
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी प्राप्त होगी –
    1. किसान का नाम
    2. मोबाइल नंबर
    3. पिता का नाम
    4. राज्य
    5. जिला आदि
  • इसी पेज पर आपको आपकी सभी इन्स्टालमेन्ट की जानकरी ,बैंक का नाम क्रेडिट डेट से जुडी साड़ी जानकारी मिल जाएगी।
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से पीएम किसान 12वीं किस्त की स्थिति को चेक कर सकेंगे।

Important Links

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in
पीएम किसान लाभार्थी सूची (beneficiaries list) देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नए किसान पीएम किसान योजना में पंजीकरण के लिएयहाँ क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान निधि मोबाइल एप्लीकेशन PMKISAN Gol डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना पंजीकरण संख्या जानने हेतु (know your registration number) यहाँ क्लिक करें

PM Kisan 12th Installment Status 2022 ऑनलाइन pmkisan.gov.in

PM Kisan 12th Installment कब तक आएगी ?

केंद्र सरकार के द्वारा PM Kisan 12th Installment की राशि किसानों के लिए जारी कर दी गयी है। अब किसानों को स्टेट वाइज मिलने वाली धनराशि का लाभ प्राप्त होगा।

PMKisan Yojana में किसानों को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?

देश के ऐसे सभी किसान जो इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं उन्हें PM Kisan Yojana के माध्यम से सालाना 6000 रुपए प्रदान किया जाता है। यह राशि किसानों के बैंक अकाउंट में हर 4 माह के अंतराल में 2000 -2000 रुपए करके भेजी जाती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

pmkisan.gov.in पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट है।

PM Kisan 12th Installment में किसानों को कितना पैसा प्राप्त होगा ?

देश के पंजीकृत किसानों को PM Kisan 12th Installment में 2000 रुपए प्रदान किये जायेंगे जो की उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।

हम अपना पीएम किसान स्टेटस 2022 चेकैसे चेक कर सकते हैं ?

पीएम किसान स्टेटस 2022 चेक के लिए आपको PM Kisan Yojana की official website पर विजिट करना होगा जहाँ आपको farmer’s corner पर जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करना है। मोबाइल नंबर या
रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर get data पर क्लिक करना है अगले पेज पर आपको PM Kisan का 12th Installment का स्टेटस प्राप्त हो जायेगा।

यह भी जानें –

Leave a Comment

Join Telegram