Patanjali Store कैसे ओपन करे ?: Patanjali Store Dealership Registration

Patanjali एक आयुर्वेदिक ब्रांड है जिसके भारत में लगभग सभी स्थानों में स्टोर मौजूद हैं। पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड एक सार्वजनिक कंपनी है जो की साल 2006 में बाबा रामदेव जी के द्वारा स्थापित की गयी थी। एक आयुर्वेदिक कंपनी होने के साथ- साथ या अपने उत्पादों को एक उचित दाम में ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं। देश में पतंजलि ब्रांड का काफी नाम है हर कोई इससे परिचित है और इसके उत्पादों की डिमांड भी काफी रहती है। यदि आप भी अपना कोई स्टोर खोलने की सोच रहे हैं तो आप इसके लिए पतंजलि स्टोर खोल सकते हैं। Patanjali Store कैसे ओपन करे ? और किस प्रकार से आप Patanjali Store Dealership Registration कर सकते हैं यह आपको आज की पोस्ट में जानने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं पतंजलि स्टोर कैसे खोले ? इसके बारे में विस्तार से।

Patanjali Store Dealership Registration
Patanjali Store Dealership Registration

आइये जानते हैं Patanjali Store क्या है ?

सबसे पहले तो आपको पतंजलि कंपनी के बारे में जान लेना आवश्यक है। यदि आप भी पतंजलि के प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Patanjali Store खोलने की आवश्यकता होगी। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी भारत में उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में स्थित है। यह कंपनी हर्बल उत्पादों के निर्माण के लिए साल 2006 में स्थापित की गयी थी। पतंजलि पूरी तरह से एक भारतीय कंपनी है जो भारतीय बाजार में आयुर्वेद उत्पादों की बिक्री में विभिन्न विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।

आपको बता दें पतंजलि आयुर्वेद का सालाना टर्नओवर 2500 करोड़ के आस-पास है। अपने उत्पादों को भारत के कोने -कोने तक पहुँचाने के लिए पतंजलि द्वारा समय समय पर Patanjali Store खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। यह कंपनी भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है ऐसे में यदि आप भी पतंजलि के साथ जुड़ने चाहते हैं और अपना स्टोर ओपन करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे में पूरी जानकारी

Overview of Patanjali ayurved

पतंजलि आयुर्वेदसार्वजनिक लिमिटेड कंपनी
स्थापना2006
संस्थापकस्वामी रामदेव
मुख्यालयहरिद्वार (उत्तराखंड ,भारत)
एमडीआचार्य बालकृष्ण
वेबसाइटpatanjaliayurved.net
patanjaliayurved.org

इन तरीकों से करें पतंजलि के साथ बिज़नेस

आप पतंजलि के उत्पादों का बिजनेस शुरू करना के लिए इन पांच तरीकों में से किसी एक तरीके को अपना सकते हैं –

  • कांट्रेक्ट फॉर्मिंग
  • डिस्ट्रीब्यूटर
  • मेगा स्टोर
  • चिकित्सालय
  • ग्रामीण इलाकों में रिटेल

ऊपर दिए गए सभी तरीकों के लिए अलग -अलग ज़रूरतों को पतंजलि द्वारा निर्धारित किया जाता है। यदि आप पतंजलि मेगा स्टोर ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास करीबन 2000 स्क्वायर फ़ीट की जगह की होनी चाहिए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मदर डेरी फ्रैंचाइजी कैसे ले और जानें हर महीने होगा कितने का मुनाफा

पतंजलि स्टोर खोलने पर आने वाला खर्चा

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ निवेश की आवश्यकता होती है। भारत में आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए प्रसिद्ध सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी पतंजलि के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ पूंजी की आवश्यकता होगी। आप यदि एक अच्छा पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 4 से 5 लाख रुपए की निवेश की आवश्यकता होगी। आपको पतंजलि फ्रैंचाइजी के लिए अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता है।

PATANJALI Mega store खोलने के लिए पात्रता शर्तें और नियम

यदि आप भी पतंजलि स्टोर खोलने की सोच रहे हैं तो आपको नीचे दी गयी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –

  • patanjali स्टोर के लिए आपके पास न्यूनतम 2000 वर्ग फुट का एरिया होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी तरह से अदालत द्वारा दोषी नहीं ठहराया गया हो।
  • शहर के मुख्य बाजार और प्राइम लोकेशन में ही आप Patanjali Store को खोल सकेंगे।
  • आपको स्टोर खोलने के लिए एक सुरक्षा जमा डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 5 लाख रुपए जमा करने होंगे।
  • इस पांच लाख रुपए में Divya Pharmacy को 2.5 लाख तथा Patanjali Ayurved Ltd, हरिद्वार को 2.5 लाख रुपए जमा करने होंगे।
  • Patanjali Store लेने वाले व्यक्ति को उस स्थान की जहाँ वह स्टोर खोलना चाहता है वहां की 5-6 तस्वीरें, पैन कार्ड, पहचान प्रमाण, बिक्री पंजीकरण की प्रति, पांच पासपोर्ट आकार के फोटो,पते का प्रमाण, मेगा स्टोर के स्वामित्व या किराए आदि को अपने आवेदन पत्र के साथ में लगाना होगा।
  • Patanjali Store हेतु आवेदक व्यक्ति को लगभग 1 करोड़ रुपये का प्रारंभिक निवेश करने की आवश्यकता होगी।
  • पतंजलि स्टोर पर केवल दिव्य फार्मेसी उत्पादों, पतंजलि आयुर्वेद और संस्थान के द्वारा स्वीकृत उत्पादों को ही आप बेच सकते हैं इसके अतिरिक्त आप दुकानों पर कोई अन्य वस्तु नहीं बेच सकते।

आवश्यक दस्तावेज़

  • स्टोर खोलने वाले आवेदक का आधार कार्ड
  • मेगा स्टोर का ओनरशिप/स्वामित्व या रेंट डीड।
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • जहाँ स्टोर खोला जाना है उसकी लोकेशन की 5 से 6 तस्वीरें
  • आवेदक का 5 पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिक्री पंजीकरण फॉर्म की हार्ड कॉपी

Patanjali Store कैसे ओपन करे?

आप पतंजलि स्टोर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी पतंजलि के साथ अपना बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आपको Patanjali Store खोलने हेतु Dealership लेनी होगी। डीलरशिप के लिए आपको पतंजलि की ऑफिसियल वेबसाइट patanjaliayurved.org पर विजिट करना होगा और एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद पतंजलि द्वारा आपको डीलरशिप देने के बारे में विचार किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त आप चाहें तो पतंजलि के फ़ोन नंबर पर कॉल करके सम्बंधित जानकारी को ले सकते हैं। या आप अपने नजदीकी पतंजलि कार्यालय में जाकर Patanjali Store खोलने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

पतंजलि स्टोर में क्या-क्या प्रोडक्ट होते हैं?

आपको बता दे की आयुर्वैदिक पतंजलि स्टोर पर उत्पादों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है जो इस प्रकार है –

  • Home care products– इस सेक्शन में डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती,हवन सामग्री आदि शामिल किया गया है।
  • Natural Food Products– इस भाग में भी आयुर्वैदिक पतंजलि प्रोडक्ट शामिल है जैसे – बादाम, मुरब्बा, चावल, दाल, आटा बिस्कुट आदि को शामिल किया गया है।
  • Natural Beverage Products– इसमें गुलाब शरबत, जलजीरा,एप्पल जूस, मैंगो जूस, आदि प्रोडक्ट को शामिल किया गया है।
  • National Personal Care Products– इसमें हर्बल फेस वाश, बॉडी लोशन,फेस स्क्रब, बॉडी शॉप आदि को शामिल किया गया है।

Patanjali Store Dealership Registration

यदि आप भी पतंजलि डीलरशिप/फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Patanjali Store registration की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। पतंजलि स्टोर डीलरशिप रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको Patanjali की ऑफिसियल वेबसाइट patanjaliayurved.org पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपको इसके होम पेज पर डाउनलोड का विकल्प मिलता है।
  • डाउनलोड के ऑप्शन पर आपको Patanjali Stores का विकल्प दिखाई देगाआपको इसपर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
  • इस नए पेज पर आपको पतंजलि स्टोर डीलरशिप के लिए एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। आपको फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को सही से भरना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद अब आपको फॉर्म को सबमिट करना है।
  • आपके फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र को पतंजलि के अधिकारीयों द्वारा जांचा जायेगा।
  • सत्यापन के बाद यदि आप Patanjali Store Dealership के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको इसके बाद ही पतंजलि स्टोर खोलने की अनुमति दी जाती है।

Patanjali online store

Patanjali काफी जाना माना नाम है। भारत के सभी राज्यों में पतंजलि के काफी सारे स्टोर आपको देखने को मिल जायेंगे। पतंजलि द्वारा अपनी ऑनलाइन वेबसाइट patanjaliayurved.net पर भी कई सारे उत्पादों को उपलब्ध कराया गया है। पतंजलि के ऑनलाइन स्टोर पर आपको Medicine से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट सभी प्रकार के उत्पाद मिल जाते हैं जिनकी कीमत भी अधिक नहीं होती।

पतंजलि स्टोर से होने वाली कमाई

आप यदि पतंजलि की फ्रैंचाइजी ले लेते हैं तो आपको इससे काफी लाभ प्राप्त होते हैं। पतंजलि के भारत के हर कोने में अपने स्टोर हैं। इस समय पतंजलि के 5000 से भी अधिक स्टोर हैं। पतंजलि स्टोर के मालिक को पतंजलि के प्रोडक्ट पर लगभग 15 प्रतिशत या इससे भी अधिक का मार्जिन होता है। इस मार्जिन के अनुसार एक पतंजलि स्टोर के ओनर को प्रतिदिन 3750 रुपए की कमाई होती है।

Patanjali Contact Details

Patanjali Ayurved Limited,
Haridwar, Uttarakhand – 249401
Helpline number1860-1800-180
01334-610111
पतंजलि योगपीठ
हर्बल पार्क, विलेज-पदार्था
लक्सर रोड, हरिद्वार (पिन कोड-249402),
उत्तराखंड (पिन कोड-247663)
फ़ोन नंबर : 01334-240008

Patanjali Store Dealership Registration से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

पतंजलि के प्रोडक्ट पर कितने का मार्जिन प्राप्त होता है ?

patanjali के उत्पादों पर 15 प्रतिशत का लाभ मार्जिन प्राप्त होता है।

पतंजलि के सबसे अधिक बिकने वाले उत्पाद कौनसे हैं ?

आपको बता दें की पतंजलि के कुछ ऐसे उत्पाद हैं जिनकी डिमांड मार्किट में अधिक रहती है। पतंजलि को इन उत्पादों से 70 प्रतिशत तक की कमाई होती है। बाबा रामदेव की सबसे अधिक कमाई करने वाले उत्पाद पतंजलि का खाना बनाने का तेल ,गाय का घी ,आयुर्वेदिक दवाइयां ,केशकांति शेम्पू ,साबुन है।

बाबा रामदेव द्वारा स्थापित पतंजलि के कुल कितने उत्पाद हैं ?

भारत की आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि के विभिन्न श्रेणियों में 900 से भी अधिक उत्पाद हैं।

Patanjali Store Dealership Registration के लिए क्या करें ?

आप Patanjali Store की Dealership प्रपात करने के लिए अपना Registration पतंजलि की ऑफिसियल वेबसाइट patanjaliayurved.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि वेबसाइट पर कोई दिक्कत आ रही है तो आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment