NPS Scheme: अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद एक बेहतर जीवन जीना चाहते है, तो आप भी नौकरी के शुरूआती समय से ही एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) में इन्वेस्ट कर सकते है। राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत सरकारी नौकरी से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को बहुत ही सुविधा मिलती है। एनपीएस के तहत आप रिटायरमेंट बाद हर महीने 50,000 रुपये पेंशन तक प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए आपको नौकरी के दिन से ही बचत करना शुरू करना होगा। यहाँ हम आपको आगे दी गयी जानकारी में बताएंगे की किस प्रकार आप सेवानिवृत होने के बाद मासिक रूप से 50000 रूपये तक की पेंशन ले सकते है। जानिये नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर।
Table of Contents
एनपीएस कैलकुलेटर
माना इन्वेस्टर की आयु 21 वर्ष है, और वह हर महीने 4500 रूपये इन्वेस्ट करता है। तो ऐसे में निवेश 21 वर्ष की आयु से 60 वर्ष की आयु तक कुल 39 वर्षों तक इन्वेस्ट करेगा। इस हिसाब से इन्वेस्टर हेर साल 54000 रूपये तक इन्वेस्ट करेगा। इसी प्रकार 39 वर्षों में एनपीएस में 21.06 लाख रूपये तक इन्वेस्ट होंगे।
- एनपीएस में मंथली इन्वेस्ट – 4500 (54000 रूपये वार्षिक)
- 39 वर्षों में टोटल इन्वेस्टमेंट – 21.06 लाख रूपये
- इन्वेस्ट पर एप्प्रोक्स रिटर्न – 10 %
- मैच्योरिटी पर कुल देय राशि – 2.59 करोड़ रूपये
- एन्युटी खरीद प्रतिशत – 40 %
- अनुमानित एन्युटी रेट – 6 %
- 60 साल की आयु में पेंशन – 51848 रूपये महीना
उम्मीदवार ध्यान दें यह कैलकुलेशन हमने केवल एक अनुमान के आधार पर तैयार की है, वास्तविक आंकड़ों में अंतर हो सकता है।
कौन कर सकेंगे निवेश (इन्वेस्ट)
- कोई भी भारतीय नागरिक एनपीएस में इन्वेस्ट कर सकते है।
- इन्वेस्टर की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 65 साल तक होनी चाहिए।
- इन्वेस्टर्स को योजना में भाग लेने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी।
एनपीएस में जमा राशि को इन्वेस्ट करने की जिम्मेदारी PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है। ये आपके इन्वेस्ट को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में इन्वेस्ट करते हैं।
टैक्स में छूट का लाभ (NPS)
नेशनल पेंशन स्कीम के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रूपये तक इन्वेस्ट करने पर टैक्स पर छूट मिलेगी। सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रूपये की सीमा पूरी करने पर NPS द्वारा अतिरिक्त बचत में भी सहायता प्रदान की जा सकती है। परिपक्वता पर 60% तक राशि निकालने पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें अप्लाई
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।
Sir kya koi bhee indian citizen is program ko le sakta hai
NPS योजना में मार्केट वैल्यू अहम है ये एक बहुत बड़ा नौका साबित हो रहा है कर्मचारियों के साथ।
कृपया सच्चाई छुपाएं नहीं बतायें ।