नए साल पर भाषण हिंदी में 2023 (New Year Speech In Hindi 2023)

नए साल पर भाषण- नया साल नयी उम्मीदें और नया जोश। देखते ही देखते कब यह साल बीत गया पता ही नहीं चला। साल 2022 सबके लिए एक जैसा नहीं रहा होगा। किसी के लिए यह साल काफी व्यस्त और थका देने वाला रहा तो किसी के लिए बोरिंग तो किसी के लिए काफी उम्मीदों वाला रहा होगा। खेर हर साल आपके लिए एक नई शुरुआत है जहाँ आप नए सिरे से हर काम को शुरू करते हैं और सभी पुराने गीले शिकवे भूलकर आगे बढ़ते हैं।

मकर संक्रांति का त्यौहार क्यों मनाया जाता है निबंध महत्व

नए साल पर भाषण
New Year Speech In Hindi

न्यू ईयर 2023 का स्वागत करने के लिए सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं और ऐसे में आप भी इस नए साल पर अपना स्पीच तैयार कर रहे होंगे। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको नए साल 2023 पर भाषण हिंदी में (New Year Speech In Hindi 2023) उपलब्ध कराने जा रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना नए साल पर भाषण (New Year Speech) तैयार कर सकेंगे।

नए साल 2023 पर छात्रों के लिए भाषण हिंदी में (New year speech for students in Hindi)

यहाँ उपस्थित मेरे आदरणीय प्रधानाचार्य जी, मेरे शिक्षकगण और मेरे प्रिय सहपाठियों सभी को मेरा प्रणाम। सबसे पहले तो मैं आप सभी का धन्यवाद देना चाहूंगा की आज नववर्ष के इस अवसर पर आप सभी ने मुझे मंच पर अपनी बातों को रखने का सौभाग्य प्रदान किया है। मुझे आमंत्रित करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद !

सर्वप्रथम आप सभी को नववर्ष 2023 की बहुत बहुत शुभकामनायें। आज हम सभी यहाँ पर 1 जनवरी 2023 के स्वागत के लिए एकत्रित हुए हैं। साल 2022 को पुरानी अच्छी यादों को समेटकर नए साल 2023 में नयी शुरुआत करने के लिए आप सभी को शुभकामनायें। जैसे की हम सभी जानते हैं की New Year को हर साल 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से मनाया जाता है। विश्वभर में 1 जनवरी को नयी शुरुआत की जाती है।

सभी देशवासी इस नए साल को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं और पुरानी सभी बुरी बातों को भुलाने की कोशिश करते हैं। नए साल में हम सभी अपनी लाइफ को और बेहतर करने के लिए खुद से वादा करते हैं और नयी उमंग ,लक्ष्य ,आशा और चुनौतियों का सामना करने का पर्ण लेते हैं। साल 2022 में विश्व में कई ऐसी घटनाएं घटित हुयी जिन्होंने मानव जाति को इस ओर सोचने को मजबूर कर दिया। रूस और यूक्रैन की लड़ाई हो या प्रकृति का की मार सभी प्रकार की आपदाओं से हमे दो चार होना पड़ा। लेकिन हर साल एक नया लक्ष्य और चुनौती लेकर आता है हमे इनका सामना करना होता है। परेशानियां और दुविधाएं मानव जीवन का भाग है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं की हम उनसे हार जाएँ हर नया साल नयी खुशियां और चुनौतियों से भरा हुआ होता है हमे उसके लिए तैयार रहना होगा।

नए साल 2023 को मानाने का हमारा उद्देश्य नयी सोच और नयी उमंग के साथ पुरे साल की शुरुआत करना है। नए साल में हम सभी को अपनी बुरी आदतों को पीछे छोड़ अच्छी आदतों और सुव्यवस्थित दिनचर्या को अपनाना चाहिए। अच्छी रह पर चलना जो कुछ पिछले साल गलतियां की हों उन्हें सुधारना है।

अंत में अपनी वाणी को विराम देते हुए एक बार फिर से आप सभी को नए साल 2023 की बहुत बहुत शुभकामनायें ! (happy new year 2023 )

यह भी जानें – Best New Year Celebration Destinations In India

New Year Speech In Hindi 2023

हर साल नए साल की शुरुआत ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को होती है हर साल में कुल 12 महीने होते हैं और इन 12 महीनो में पहले महीने 1 जनवरी से नया साल काउंट होता है। विश्वभर में नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से होती है और इसी दिन से लोग जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपने प्लान तैयार करते हैं। नये साल में खुद को किस प्रकार आप नए रूप में देखना चाहते हैं यह बहुत मायने रखता है। आपको छोटी से छोटी बातों को ध्यान में रखना होता है और पिछले साल की गलतियों से सबक लेना होता है और आगे बढ़ना होता है। सफलता के नए आयाम और मानसिक शांति और सुकून के लिए अपने हर उस बुरी आदतों को पीछे छोड़ दें जो आपकी सफलता में रुकावट पैदा कर रही हो।

2022 के अंत और 2023 की शुरुआत को अच्छे तरीके से मनाएं कुछ नया ,प्रोडक्टिव सोचें और अच्छी किताबों को अपना दोस्त बनायें जो हर पल आपको मोटीवेट करती रहें। अपने गुस्से को इस साल कंट्रोल में रखें क्यूंकि यह हर रिश्ते को ख़राब करने के लिए काफी है। व्यायाम को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाइये पॉजिटिव सोच वाले व्यक्तियों के संपर्क में रहें और नेगेटिव सोचने और बोलने वालों से दुरी बनाएं। हर वो काम करें जो आपके मन को सुकून दे और आपके परिवार को खुशियां। इस नए साल 2023 में रोज सुबह जल्दी उठें और मैडिटेशन और पूजा पाठ को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनायें।

अगर आपके आसपास का वातावरण अच्छा है तो आप किसी भी कार्य को आसानी से कर सकते हैं। New Year 2023 में घर के माहौल को शांत रखें। जिनसे बैर है उनसे इस नए साल 2023 में एक नयी शुरुआत करें दोस्ती का हाथ उनकी तरफ बढ़ाएं। अपनी हैसियत से अधिक खर्चा करना यदि आपकी आदत है तो इस आदत को सुधारें नए साल में जरुरत से ज्यादा खर्चा न करें। पुरानी बातों को जो आपको तकलीफ देती हैं उन्हें भूल जाएँ ,बुरे लोग और बुरी बातों को अपने सीने से चिपकाकर न रखें।

नेगेटिव बातों के साथ साथ नेगेटिव लोगों से भी नए साल की शुरुआत से टाटा बाई -बाई करें क्यूंकि यह लोग आपको कहीं न नहीं छोड़ेंगे। अपने परिवार और अच्छे रिश्तों को टाइम दें उन्हें सम्मान दें और हर छोटी छोटी खुसी को एन्जॉय करें। हैप्पी न्यू ईयर 2023 आप सभी को मेरी तरफ से इस नए साल की बहुत बहुत शुभकामनायें ! (happy new year 2023 )

इसे भी जानें – भारत में एक नहीं, कई बार मनाया जाता है नया साल

New Year Speech In Hindi 2023

नए साल 2023 पर क्या करें ?

आप नए साल 2023 में अपने परिवार दोस्तों को new year की बधाई दे सकते हैं और उनके साथ इस नए साल में कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

happy new year 2023 party के लिए speech कैसे दें ?

आप यदि नए साल 2023 में किसी पार्टी में अपना भाषण देना चाहते हैं तो इसके लिए आप मेहमानों के पार्टी में स्वागत के लिए एक अच्छी शायरी से अपने स्पीच की शुरुआत कर सकते हैं जैसे- भूल जाओ बीते हुए कल को ,दिल में बसालो आने वाले कल को ,मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल ,खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।

नए साल पर भाषण कैसे दें ?

आप नए साल पर अपनी स्पीच देना चाहते हैं तो यह मौका न गवाएं। आप अपने विचार को अपने दोस्तों और परिवार वालों के सामने अपनी स्पीच के माध्यम से रख सकते हैं। स्पीच तैयार करने के लिए आप हमारे आर्टिकल की सहायता ले सकते हैं। आप चाहें तो अपने स्पीच को एक अच्छे से विचार या शायरी के साथ शुरू कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram