माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को शुरू किया गया है। इस योजना की शुरुवात 24 अप्रैल 2018 को की गयी।
वह शिक्षित लोग जिनकी उम्र 18-40 के बीच है वह इसके पात्र है। योजना के तहत राज्य में रह रहे युवाओं के लिए एक रोजगार प्रदान करने हेतु खुशी का अवसर मिला है।
युवाओं को स्वरोजगार के लिए 25 लाख तक की मदद राशि राज्य सरकार द्वारा देने का ऐलान किया है। राज्य में रह रहे युवा लोग कम ब्याज में लोन ले सकेंगे और स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेंगे।
अगर आप भी योजना से मिलने वाली लोन राशि को कम ब्याज पर लेना चाहते है तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
Table of Contents
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए पिछले बजट सत्र में 100 करोड़ रुपये बांटे गए। उद्योग क्षेत्र के लिए सरकार 25 लाख की मदद राशि उपलब्ध कराएगी और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख की सहायता राशि बेरोजगारों को दी जाएगी।
सरकार 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। उद्योग क्षेत्रों के लिए 6.25 लाख की मार्जिन मनी और सेवा क्षेत्रों के लिए 2.50 लाख की मार्जिन मनी युवाओ को दी जाएगी।
इसके साथ-साथ सामान्य जाति के लोगों को इस प्रोजेक्ट के लिए 10% योगदान कॉस्ट देना होगा। और पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं दिव्यांग को 5% का योगदान देना होगा।
यदि आपने अभी तक अपना जाति प्रमाणपत्र नहीं बनवाया है तो आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान ऑनलाइन जाति प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन कैसे करें ?
यदि आप इस योजना से मिलने वाला लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा आवेदन फॉर्म भरने के लिए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक देखें।
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाना है।
- अब आपके सामने इस तरह का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होम पेज पर आपको ‘पूर्व से चलायी जा रही योजनाओं’ के सेक्शन में ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ के नीचे दिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- login पेज पर आपको Register here के ऑप्शन में चले जाना है। अब आपके सामने entrepreneur registration का पेज ओपन होगा।
- यहाँ आपको सभी जानकारी दर्ज करने के बाद register के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
LOGIN कैसे करें?
लॉगिन प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- उत्तर प्रदेश की उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर आप सबसे ऊपर की और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन स्थिति जाने
उत्तर प्रदेश में रह रहे जिन लाभार्थियों ने भी एप्लीकेशन फॉर्म भरा है और वह अपनी आवेदन फॉर्म स्थिति जानना चाहते है तो इसकी प्रकिया को ध्यान से पढ़े।
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा। यहाँ आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
- लॉगिन पर क्लिक करते ही नए पेज पर आपको आवेदन स्थिति पर जाकर अपना आवेदन संख्या भरें।
- इसके बाद आप अपने ‘आवेदन की स्थिति जाने’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस आसानी से देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राशि जमा करनी है
- इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लोगों को 10% राशि जमा करनी है।
- अनुसूचित जाती, अनुसचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, महिला एवं विकलांग लाभार्थी को 5% राशि जमा करनी होगी।
- योजना के तहत अगर लोगों द्वारा रोजगार शुरू किया जाता है तथा उनका उद्योग 2 साल तक अच्छे से चलता है तो सरकार द्वारा दया गया लोन के अनुदान में परिवर्तन किया जाएगा।
यूपी स्वरोजगार स्कीम से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं
स्वरोजगार योजना से मिलने वाले लाभ और विशेषताएं इस प्रकार से है:-
- योजना के अंतर्गत वह युवा जो पढ़े-लिखे और पूर्ण रूप से शिक्षित है उन्हें खुद का रोजगार स्थित करने के लिए मदद राशि दी जाएगी।
- योजना के तहत दो सेक्टर है: इंडस्ट्रियल सेक्टर और सर्विस सेक्टर जिसमे युवाओ को अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से लोन राशि दी जाएगी।
- महिलाओं, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, वाले लोगो को योजना के तहत आरक्षण (रिजर्वेशन) दिया जायेगा।
- राज्य में रह रहे शिक्षित महिला और पुरुष इस योजना का लाभ पा सकते है।
- स्वरोजगार योजना में वह लोग भी आवेदन कर सकते है जो की अन्य दूसरे जिले के प्रवासी मजदूर है और मूल रूप से मेरठ में ही रह रहे है। इन लोगो को सबसे पहले प्राथमिकता सरकार द्वारा दी जाएगी।
- सरकार ने योजना की रियल (वास्तविक) निगरानी हेतु प्रधान सचिव, निदेशालय, सयुंक्त आयोग, DIC (जिला उद्योग केंद्र ), DLTFC और बैंक लेवल के अधिकारियो के लिए डैशबोर्ड भी तैयार किया है।
- उद्योग क्षेत्र (industrial area) के लिए सरकार 25 लाख और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये की लोन सहायता राशि कम ब्याज पर बेरोजगारों को दी जाएगी।
- सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।
आपको बता दें की मार्जिन मनी का अर्थ है की आप बैंक से जितने का भी लोन लेते है उसमे आपको कुछ परसेंट पैसे आपको खुद के भी जमा करने होते है जैसे: आपने 25 लाख का लोन बैंक से लिया है जिसमे से 25% की मार्जिन मनी आपको देनी होगी यानी (2500000*25 %=625000)रुपये की मार्जिन मनी आपको खुद की जमा करनी होगी।
उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना की पात्रता
- आवेदन करने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, इससे अधिक आयु वाले लोग इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
- आवेदक का हाई स्कूल से उत्तीण होना आवश्यक है।
- लाभार्थी किसी भी राज्य व केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ न ले रहा हो।
- इस योजना का लाभ लाभार्थी केवल एक ही बार ले सकते है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक को आवेदन फॉर्म भरते समय सपथ पत्र का प्रमाण भी देना होगा जिसमे यह लिखा होगा की उसने कही भी किसी संस्थान से अनुदान नहीं लिया है।
- पात्रता की सारी शर्तो को पूरा किया जाने के सम्बन्ध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
- आवेदक किसी भी फाइनेंस डिपार्टमेंट से डिफॉल्टेर यानी (नियमित समय से लोन वापस न करने वाला) न हो।
योजना हेतु योगदान लागत कितने प्रतिशत होगी ?
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के तहत सामान्य जाति के लोगो को इस प्रोजेक्ट के लिए 10% योगदान कॉस्ट देना होगा।
- पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं दिव्यांग लोगो को 5% का योगदान देना होगा।
- अगर आवेदक का 2 साल तक व्यापार अच्छा चलता रहा और वृद्धि होती रही तो सरकार द्वारा बेरोजगार युवा को दी गयी लोन राशि को अनुदान सहायता राशि में बदल दिया जायेगा।
यूपी स्वरोजगार योजना आवेदन हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स
आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर | बैंक खाता व IFSC कोड |
बैंक पास बुक | पहचान पत्र: वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड | राशन कार्ड |
जन्मप्रमाण पत्र | जातिप्रमाण पत्र | मूलनिवास प्रमाण पत्र |
10वी का हाई स्कूल पासिंग सर्टिफिकेट | हाई स्कूल उत्तीण मार्कशीट | पासपोर्ट साइज फोटो |
मुख्यमंत्री स्वरोजगार स्कीम ऑफलाइन आवेदन करें
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना UP का लाभ पाने के लिए आपको डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय जाकर या डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर जाकर आवेदन फॉर्म को लाना होगा।
- आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: योजना, नाम, जन्मतिथि आदि को ध्यान पूर्वक भर दें।
- अब आप इसमें मांगे गए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी को अटैच कर लें।
- सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को दोबारा पढ़ ले। इसके बाद फॉर्म को कार्यालय में जमा करवा दें।
- इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को अधिकारी द्वारा सत्यपित किया जायेगा सभी दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपको इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
- आपके द्वारा भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म को सिलेक्शन कमिटी को 30 दिन के अंदर भेजा जायेगा।
- जिसके बाद कार्यालय के अधिकारी आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेज का सत्यापन करेंगे।
- लोन लेने के लिए बैंको को जानकारी प्रदान की जाएगी।
- जिला कलेक्टर, जिला पंचायत, जिला रोजगार अधिकारी ऑफिसर्स लोन को पास करेंगे।
- बेरोजगार युवा को लोन पास होने के पश्चात लोन की राशि 14 दिन के अंदर प्राप्त करवा दी जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर
नीचे सभी मंडल एवं अधिकारियो की जनपद सूची की जानकारी आपको प्रदान कर रहे है जिससे आप दिए गए नंबर्स पर संपर्क करके अपने सवालो को पूछ सकते है। –
मंडल एवं जनपद अधिकारियो की संपर्क सूची | यहाँ देखें |
फ़ोन नंबर | 91(512) 2218401, 2234956 1800 1800 888 |
ईमेल ID | dikanpur[at]nic[dot]in , dikanpur[at]gmail[dot]com |
पता | उद्योग निदेशालय, ग्रांट ट्रंक रोड कानपुर, उत्तरप्रदेश |
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से सम्बंधित FAQs –
योजना के अंतर्गत सामान्य जाति को 10% और पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला, दिव्यांग लोगों को 5% का योगदान देना होगा।
उद्योग क्षेत्र के लिए सरकार 25 लाख की मदद राशि उपलब्ध कराएगी और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख की सहायता राशि बेरोजगारों को दी जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओ 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान की जा रही है। जिसमे उद्योग क्षेत्रों के लिए 6.25 लाख और सेवा क्षेत्रों के लिए 2.50 लाख की मार्जिन मनी युवाओ को दी जाएगी।
हमने आपको अपने आर्टिकल में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश के बारे में सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बता दिया है।
यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है और इसके अलावा यदि आपको कोई भी समस्या या योजना से जुड़े सवालों के जवाब जानने है, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।
हम आप के सभी प्रश्नों का जवाब देने तथा आप की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। ऐसी ही उत्तर प्रदेश में चल रही अन्य योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट से भी जुड़ सकते हैं।