भारत में कुल कृषि उत्पादन में पशुपालन का योगदान लगभग 29.7 प्रतिशत है। कुल पशु संख्या में दुधारू पशुओं जैसे भैंस, बकरी की संख्या में भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है। देश में किसानों की आय का प्रमुख स्रोत कृषि और पशुपालन है। किन्तु कई किसान आर्थिक रूप से इतने कमजोर हैं कि उनके द्वारा पशुओं का संरक्षण भलीभांति नहीं हो पाता। किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर कई प्रकार की योजनाएं संचालित करती हैं। मनरेगा पशु शेड योजना भी उन्हीं कल्याणकारी योजनाओं में से एक है जिसे किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया है।
इस योजना के तहत ऐसे किसान जो पशुपालन कर रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा उनकी निजी भूमि पर पशु शेड लगाने हेतु आर्थिक लाभ दिया जा रहा है। MGNREGA Pashu Shed Yojana में किसान किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं आइये जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।
यह भी देखें: पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ, आवेदन फॉर्म
Table of Contents
नरेगा पशु शेड योजना क्या है ?
केंद्र सरकार द्वारा देश के पशु पालकों के लिए MGNREGA Pashu Shed scheme को लांच किया गया है। इस योजना को देश के लगभग सभी राज्यों के पशु पालकों को लाभ देने के लिए बहुत तेजी से जारी किया जा रहा है। मनरेगा पशु शेड योजना को केंद्र सरकार द्वारा ऐसे सभी पशु पालकों के लिए शुरू किया गया है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। इस स्कीम के तहत किसानों द्वारा पशु पालन की तकनीक में कुछ हद तक सुधार लाया जा सकेगा।
सरकार पशुओं के रखरखाव के लिए उनकी निजी जमीन पर बेहतर गोशाला निर्माण हेतु पशु पालकों की वित्तीय सहायता में अपना योगदान देगी। भारत सरकार की Nrega Pashu Shed Yojana का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को योजना में आवेदन करना होगा। सरकार इस योजना के अंतर्गत पात्र आवेदकों को पशुओं की संख्या के आधार पर पशु शेड निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
यह भी देखें: जय किसान फसल ऋण माफी योजना
योजना का नाम | मनरेगा पशु शेड योजना |
सम्बंधित विभाग | ग्रामीण विकास विभाग |
योजना लागू | बिहार, यूपी, MP, पंजाब |
योजना को लांच किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना लाभार्थी | देश के गरीब किसान जो पशुपालन कर रहे हैं |
लाभ | पशु शेड हेतु आर्थिक सहायता |
ऑफिसियल वेबसाइट | nrega.nic.in |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
मनरेगा पशु शेड योजना ऑनलाइन फॉर्म
जैसे की आप सभी जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश में पशुपालन के माध्यम किसानों को वित्तीय लाभ प्राप्त होता है। किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी आय अर्जित करते हैं। केंद्र सरकार किसानों की बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है। पशु पालकों को मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन के लिए पशु पालकों को MGNREGA Pashu Shed Application form (आवेदन पत्र) भरना होगा। मनरेगा पशु शेड योजना ऑनलाइन फॉर्म की अधिक जानकारी उम्मीदवार निजी पंचायत में जाकर हासिल कर सकते हैं।
यह भी देखें: मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें
नरेगा पशु शेड योजना के उद्देश्य और विशेषताएं
- उद्देश्य :- इस योजना को देशभर में शुरू करके सरकार पशुपालन करने वाले सभी गरीब किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
- ऐसे पशुपालक जिनकी आय का स्त्रोत केवल पशु होते हैं उनके पशुओं के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा मनरेगा पशु शेड योजना को शुरू किया गया है।
- आर्थिक सहायता का लाभ:- NREGA Pashu Shed yojana के माध्यम से सरकार पात्र पशुपालकों को उनकी निजी निजी जमीन पर पशु शेड के निर्माण के लिए 80 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
- केंद्र सरकार द्वारा योजना के तहत लाभार्थी को न केवल पशु शेड बनवाने बल्कि फर्श एवं यूरिनल टैंक बनवाने के लिए भी आर्थिक सहयता मिलेगी।
- पशुओं की संख्या के आधार पर आर्थिक लाभ :- केंद्र सरकार की Mgnrega Pashu Shed योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास कम से कम 3 पशु होने चाहिए।
- पशुपालन में शामिल होने वाले पशु – इस स्कीम के तहत पशुपालन करने वाले किसानों के पास भैंस ,गाय ,बकरी ,मुर्गी आदि पशु हो सकते हैं ,किसान इन पशुओं के लिए शेड निर्माण हेतु इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- इस scheme का लाभ लाभार्थियों को मनरेगा के अंतर्गत दिया जायेगा। इसके माध्यम से है लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाला पैसा नहीं दिए जायेंगे बल्कि उनके लिए सरकार अपने अंतर्गत पशु शेड का निर्माण करवाएगी।
NREGA Pashu Shed Yojana के लाभ (आर्थिक लाभ)
- नरेगा या मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ पात्र आवेदकों को पहले आओ पहले पाओ कांसेप्ट के तहत दिया जायेगा।
- सरकार पशुपालकों को पशु प्रजनन सुविधाओं का लाभ भी प्रदान करेगी जिसका लाभ पशुपालक उठा सकेंगें।
- पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। मुर्गी और बकरी पालन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगें।
- यदि किसी उम्मीदवार पशु पालक के पास पशुओं की संख्या 3 से अधिक है 6 पशु हैं तो उन्हें इस योजना के माध्यम से 1 लाख 60 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- यदि किसी व्यक्ति के पास 2 से अधिक पशु हैं तो उन्हें 75 हजार रूपये और ऐसे पशुपालक जिनके पास 4 पशु हैं उन्हें 1 लाख 16 हजार रूपये का आर्थिक लाभ दिया जायेगा।
यह भी देखें: नरेगा रेट लिस्ट | नरेगा में कितना पैसा मिलता है?
पात्रता
- आवेदक व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए जो कि भारत के गाँव या छोटे शहरों में निवास करते हों।
- ऐसे व्यक्ति जो पशुपालन करना चाहते हैं जिनके पास पशु हों।
- व्यक्ति के पास कम से कम 3 पशु होने चाहिए।
- पशुपालन करने वाले किसान।
- प्रवासी मजदूर
- ऐसे व्यक्ति जिनका नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची में शामिल है उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
Pashu Shed Scheme मनरेगा का लाभ लेने के लिए शर्तें एवं नियम
केंद्र सरकार की मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन करने से पहले आपको इसकी पात्रता और नियम शर्तों को जांच लेना चाहिए।-
- सरकार द्वारा मनरेगा के तहत पशुपालन के लिए बनाये जाने वाले पशु शेड का निर्माण ऐसी जगह पर किया जायेगा जहाँ पर जमींन समतल हो और यह जगह किसी ऊँचे स्थान पर हो।
- समतल और ऊँचे स्थान पर पशु शेड निर्माण का यह लाभ होगा कि बरसात का पानी पशु शेड के अंदर नहीं आएगा पशुओं के मल एवं मूत्र आदि कि सफाई में भी सुविधा होगी।
- पशु शेड का निर्माण ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहाँ धूप भी पड़ती हो और पशु शेड का निर्माण लम्बाई में उत्तर दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
- पशु शेड में बिजली और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पशुओं को कीट पतंगों और अन्य जंगली जानवरों से सुरक्षा मिल सके।
- पशु शेड का नर्माण ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहाँ के आस -पास का वातावरण साफ़ हो और जगह खुली हो ताकि पशुओं को चराया जा सके।
- पशुओं को पीने के लिए स्वच्छ पानी और खाने के लिए चारे की व्यवस्था सुचारु रूप से होनी चाहिए।
यह भी देखें: PM KCC Yojana: इस योजना से गरीब किसानों को मिलेंगे 5 लाख रुपये
मनरेगा पशु शेड योजना ऑनलाइन आवेदन
पशु पालकों को मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपना पंजीकरण योजना के तहत कराना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इच्छुक आवेदक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक से योजना का आवेदन पत्र प्राप्त कर ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। –
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
- आपको बैंक से MNREGA Pashu Shed Scheme Application Form प्राप्त करना होगा।
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारियों की सही से भरना होगा।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको फॉर्म में मांगें गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अटैच करना है और डाक्यूमेंट्स नंबर को भी भरना है।
- अब आपको अपने इस आवेदन पत्र को आपको उसी बैंक में जमा करना होगा जहाँ से आप इस योजना के तहत आर्थिक लाभ लेना चाहते हैं।
- आपके आवेदन के जमा होने के बाद आपकी इस एप्लीकेशन फॉर्म को सम्बंधित अधिकारियों द्वारा जांचा जायेगा।
- सभी जानकारियों को सही पाए जाने पर आपके आवेदन को स्वीकार किया जायेगा और आपको मनरेगा पशु शीड योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इस प्रकार आप मनरेगा शीड योजना में आसानी से आवेदन कर सकते है।
MGNREGA Pashu Shed Apply Online FAQs
मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
NREGA Pashu Shed योजना का लाभ देश के ऐसे गरीब किसानों को दिया जायेगा जो पशुपालन के कार्य में लिप्त हैं और जिनके पास कम से कम 3 पशु हैं।
पशु शेड योजना में पशु पालकों को पशुशेड निर्माण हेतु कितनी पैसा मिलता है ?
पशु पालकों को पशुओं की संख्या के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यदि किसी पशु पालक के पास 3 पशु हैं तो उसे Pashu Shed scheme के तहत 80 हजार रुपए प्रदान किये जायेंगे।
यदि किसी के पास पशुओं की संख्या 3 से अधिक है तो उसे कितना पैसा मिलेगा?
मनरेगा की पशु शेड योजना के माध्यम से किसी पशु पालक के पास यदि 3 से अधिक पशु हैं तो उसे पशु संख्या के आधार पर शेड निर्माण के लिए 1 लाख 16 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
हम किस प्रकार से MGNREGA Pashu Shed Scheme में Online Apply कर सकते हैं ?
आप MGNREGA की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर Pashu Shed scheme में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको इसकी जानकारी निजी पंचायत में जाकर भी मिल जाएगी। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अभी नहीं दी गयी है फिलहाल आप ऑफलाइन तरीके से योजना में आवेदन कर सकते हैं।