(रजिस्ट्रेशन) खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को बहुत सी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए Khubchand Baghel Swasthy Sahayata Yojana (खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना) की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से सरकार राज्य के राशन कार्ड धारक परिवारों को गंभीर स्वास्थ्य बिमारी में निःशुल्क पाँच लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ योजना के माध्यम से प्रदान करवाती है, जिससे कमजोर आय वर्ग परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती की वह निजी या बड़े अस्पतालों में चितिक्सा का खर्च खुद स वहन कर सकें वह भी इस योजना के लाभ से गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ चयनित अस्पतालों से प्राप्त कर सकेंगे।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
Khubchand-Baghel-Swasthy-Sahayata-Yojana

राज्य के जो नागरिक खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करना चाहते हैं वह, योजना में आवेदन, पात्रता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2023

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का आरम्भ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को बहुत सी स्वास्थ्य बीमारियों से सुरक्षित करने व इलाज के लिए आर्थिक खर्चे से राहत देने के लिए किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी राशन कार्ड धारक श्रेणी जैसे एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय आदि कार्ड धारकों व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल लाभार्थियों को श्रेणी वार विभिन्न स्वास्थ्य बीमारी जैसे ह्रदय रोग, कैंसर का इलाज, फेफड़े, किडनी आदि के इलाज के लिए योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएँ और चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा।

(रजिस्ट्रेशन) खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

योजना में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएँ नागरिकों को उनकी श्रेणी के आधार पर दी जाएँगी, जिसमे उन्हें 5 लाख रूपये से 20 लाख रूपये स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी या चितिक्सा जाँच के लिए एपीएल श्रेणी के परिवारों को 50,000 रूपये की स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को पाँच लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हो सकेंगी।

Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana : 2023

योजना का नाम खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
शुरूआत की गई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
साल 2023
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
योजना के लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करना
बीमा राशि 5 लाख रूपये से 20 रूपये
आधिकारिक वेबसाइट dkbssy.cg.nic.in

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ सरकार नागरिकों को योजना के तहत दी जाने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को सरकार द्वारा स्वास्थ्य ई-कार्ड प्रदान किए जाएँगे, जिनका उपयोग लाभार्थी योजना के अंतर्गत एंपेनल्ड सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त करने की लिए कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य के 56 लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा के लिए कवर किया जाएगा। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2023 में पंजीकरण के लिए आवेदकों के पास उनका राशन कार्ड या राशन नंबर होना आवश्यक है, जिसके माध्यम से वह योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता के लाभ एवं विशेषताएँ

Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana में आवेदन करने वाले नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का निःशुल्क लाभ प्रदान करवाती है।
  • योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा एंपेनल्ड सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रूपये से 20 लाख रूपये की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।
  • खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत राज्य के सभी श्रेणी के राशन कार्डधारक और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को सरकार द्वारा स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत 56 लाख लोगों को कवर किया जाएगा।
  • आयुष्मान कार्ड द्वारा अस्पताल में मरीजों की जाँच के बाद उपयुक्त पैकेज की ब्लॉकिंग या प्री अथॉरिटी रिक्वेस्ट जेनरेट की जाती है, जिसके अप्रूवल के बाद मरीज को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान किया जाता है।
  • योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श के अनुसार अस्पतालों में मरीजों को 15 दिनों की दवाई निःशुल्क दी जाएगी।
  • इसके साथ ही मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने पर अस्पतालों को 30 दिन के भीतर क्लेम को ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम में नोडल एजेंसी द्वारा सबमिट कर दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनके पास स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के लिए पैसे नहीं होते उन्हें गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जैसे

  • खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में आवेदन के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • योजना में आवेदक नागरिक के पास उनका राशन कार्ड या राशन नंबर होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को आयुष्मान मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा।
  • योजना में शामिल नागरिकों को उनके राशन कार्ड श्रेणी के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

Baghel Swasthya Sahayata Yojana के आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आयुष्मान कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Khubchand Baghel Swasthy Sahayata Yojana 2023 में ऐसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन पूरा कर सकेंगी।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले आवेदक खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। Khubchand-Baghel-Swasthya-Sahayata-Yojana
  • अब होम पेज पर आपको Apply Now के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको फॉर्म में माँगे सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना में एंपेनल्ड हॉस्पिटल की सूची देखने की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को दी जाने वाली निःशुल्क सुविधाओं का लाभ प्रदान करने वाले एंपेनल्ड हॉस्पिटल्स की लिस्ट देखने की सुविधा भी नागरिकों को प्रदान की गई है, जिसे देखने के लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले आवेदक खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको हॉस्पिटल एंपेनलमेंट का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको हॉस्पिटल लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपने जिला और हॉस्पिटल के प्रकार का चयन करके Show Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर हॉस्पिटल की सूची खुलकर आ जाएगी।
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना लॉगिन प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर लॉगिन कर सकेंगे।

  • आवेदक सबसे पहले आवेदक खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा। khubchand-baghel-swasthya-sahayata-login
  • अब अगले पेज में लॉगिन फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको यूज़र नेम और पासवर्ड दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको Sign in के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बैंक डिटेल फॉर एंपैनलमेंट फीस देखने की प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको हॉस्पिटल एंपैनलमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको बैंक डीटेल फॉर एंपैनलमेंट फीस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा यहाँ आप बैंक डिटेल फॉर एंपैनलमेंट फीस से सम्बंधित जानकारी देख सकेंगे।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Khubchand Baghel Swasthy Sahayata Yojana क्या है ?

Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana छत्तीसगढ़ सरकार द्वार शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करती है।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट dkbssy.cg.nic.in है।

योजना में आवेदक नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?

इस योजना में पंजीकृत नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जाते हैं, जिसके माध्यम से नागरिक सरकार द्वारा एंपेनल्ड अस्पतालों में 5 लाख रूपये से 20 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ विभिन्न स्वास्थ्य बिमारियों के इलाज के लिए प्राप्त कर सकेंगे।

इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी किन पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है ?

योजना में आवेदन के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी होने चाहिए, जिनके पास उनका राशन कार्ड या राशन नंबर है, यह लाभ सभी श्रेणी के कार्ड धारकों को प्राप्त हो सकेगा।

योजना में एंपेनल्ड हॉस्पिटल की सूची देखने की क्या प्रक्रिया है ?

इस योजना में हॉस्पिटल की सूची देखने की प्रक्रिया ऊपर लेख माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप हॉस्पिटल की सूची देख सकते हैं।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment

Join Telegram