IPL Tickets Book Kaise Kare । TATA IPL Ticket Booking Kaise Kare । टाटा आईपीएल टिकट 2023

साल 2023 में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सीजन का Schedule जारी कर दिया गया है। इस साल IPL का पहला मैच 31 मार्च 2023 शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। भारत में क्रिकेट के दीवाने बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

आईपीएल में 10 टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह समय किसी त्यौहार से कम नहीं है ऐसे में स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आईपीएल की ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं।

TATA IPL Ticket Booking Kaise Kare

यदि आप भी घर बैठे IPL Tickets Book करना चाह रहे हैं तो देर किस बात की है टाटा आईपीएल टिकट 2023 के लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बुक कर सकते हैं। नीचे आपको online TATA IPL Ticket Booking Kaise Kare इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप दिया गया है।

Key Points of TATA IPL Tickets Book

आर्टिकल का नाम टाटा आईपीएल टिकट 2023
IPL starting date 31 मार्च 2023
IPL Last match 21 may 2023
IPL 2023 Ticket Price 400 रुपए से शुरू
Online IPL Ticket Booking WebsiteBookmyshow.Com, IPLt20.Com, 
Paytm  Ticketgenie.In 
आईपीएल टिकट 2023 बुक करने का माध्यम ऑनलाइन /ऑफलाइन
साल 2023
IPL Official Website IPLt20.Com

IPL Tickets Book Kaise Kare

आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से IPL Ticket Booking करा सकते हैं। यदि आप online IPL Tickets Book करना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर अपना ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।

स्टेप -1: book myshow की वेबसाइट या ऐप पर विजिट करें

  • बुक माय शो की ऑफिसियल वेबसाइट in.bookmyshow.com पर विजिट करें।
  • आप चाहें तो अपने फ़ोन पर भी book myshow app को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। और ऐप पर लॉगिन के बाद टिकट बुक कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप बुक माय शो की वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको यहाँ से मेनूबार में sports वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। online ipl ticket booking process
  • मोबाइल एप्लीकेशन पर आपकी स्क्रीन पर आपको IPL और WPL का ऑप्शन मिलता है। इसपर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर आपको आईपीएल के मैच की Date, Team और Venue सभी की जानकरी मिल जाती है।

भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है

स्टेप -2: सीटों की संख्या चुनें –

  • अब आपको यहाँ से आप जिस भी मैच के लिए अपना टिकट बुक करना है आपको उसपर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर उन दो टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच की Date और timing और stadium और टिकट का price आ जायेगा।
  • यहाँ दिए FAQ सेक्शन को जरूर पढ़ें और इस इसके बाद पेज में सबसे नीचे की ओर टिकट बुक करने के लिए BOOK वाले बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप बुक के बटन पर क्लिक करेंगें आपकी स्क्रीन पर एक Important note आएगा इसे पढ़ें और ok पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज खुलता है। –ipl ticket book
  • यहाँ से आपको जितनी सीट बुक करनी है उतनी सीट की संख्या को सेलेक्ट करें।
  • सीट का चयन करने के बाद आपको continue के बटन पर क्लिक करना होगा।

नोट :- आप बुक माय शो से टाटा आईपीएल टिकट 2023 के लिए न्यूनतम 1 सीट और अधिकतम 10 सीट बुक कर सकते हैं।

step- 3: सीटों की संख्या के आधार पर price चेक करें

  • अब आपको स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा – ipl ticket booking
  • अब आपको इस पेज पर अपनी बायीं ओर कैटेगरी सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिलते हैं।
  • यहाँ से आपको विभिन्न ब्लॉक की सीटों का प्राइज कितना है इसकी जानकारी मिल जाएगी।
  • आप इसी स्क्रीन पर दायीं ओर स्टेडियम और ब्लॉक देख सकते हैं और इसका चयन कर सकते हैं।
  • आपकी स्क्रीन पर ब्लॉक हाईलाइट्स हो जायेंगें यहाँ से आप highlight block पर क्लिक कर चुने गए सीटों की संख्या के अनुसार प्राइज देख सकते हैं।-

tata ipl online ticket book

  • अब आपको यहाँ से Book बटन पर क्लिक करना है।

step- 4 : payment करें

  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज खुलता है –

online ipl ticket booking

  • आपको यहाँ अपने राज्य का चयन करना है और अपने राज्य के pincode को डालना है जिसके बाद आपको इसी पेज पर नीचे दिए login to proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • आप गूगल या ईमेल आईडी से लॉगिन करें।
  • अब लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर पेमेंट का पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है।
  • नए पेज पर आप क्रेडिट ,डेबिट ,या नेट बैंकिंग से टाटा आईपीएल टिकट 2023 के लिए payment कर सकते हैं।
  • पेमेंट ऑप्शन चुन लेने के बाद आपको make payment पर क्लिक करना है।
  • अब आपका टिकट ऑनलाइन बुक हो जायेगा। जिसके बाद आपको टिकट होम डिलीवरी हो जायेगा।
  • आपको इसके बाद एक बारकोड भी मिलता है जिसे आप स्टेडियम में दिखा सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप book myshow पर IPL 2023 की Online ticket book कर सकते हैं।

टाटा आईपीएल टिकट 2023 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

Paytm से IPL Ticket Book कैसे करें ?

आप पेटीएम से भी आईपीएल सीजन 16 की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आपको इसके लिए पेटीएम की वेबसाइट या ऐप पर जाना है और साइन इन करना है इसके बाद आपको होमपेज पर IPL 2023 Ticket Buy Online पर क्लिक करना है। और बुक और buy के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और मैच की तिथि चुनें सीट का चयन करें और टिकेट के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें।

स्टेडियम से आईपीएल टिकट 2023 को कैसे खरीदें ?

आप ऑफलाइन भी स्टेडियम पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस स्टेडियम में जाना होगा जहाँ आप आईपीएल मैच देखना चाहते हैं। स्टेडियम में टिकट काउंटर पर आप आईपीएल की टिकट खरीद सकते हैं। अपने साथ आईडी कार्ड अवश्य रखें।

TATA IPL Tickets Book price कितना है ?

IPL Ticket Book की कीमत अलग अलग टीम के लिए अलग -अलग होती है। सामान्यता आईपीएल 2023 की टिकट का शुल्क (rate) minimum 400 रुपए है यह शुल्क 10000 तक हो सकता है। IPL Ticket Booking price सीट की स्थिति और आईपीएल की टीम के आधार पर तय होते हैं।

Online IPL Tickets Book Website कौन-कौन सी हैं ?

Indian Premier League सीजन 16 के लिए आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग Bookmyshow.Com, IPLt20.Com, Paytm  Ticketgenie.In जैसी वेबसाइट से कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram