हैप्पी न्यू ईयर 2023: रोमैंटिक हिंदी शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS

हैप्पी न्यू ईयर 2023: नए साल के आने का इंतज़ार दुनियाभर में लोगों को रहता है, 31 दिसंबर की रात से ही लोगों में 12 बजे नए साल की ख़ुशी देखने को मिलती है। हैप्पी न्यू ईयर की रात से ही लोगों अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को मैसेज भेजकर शायरी, वीडियोज या विष करके उन्हें बधाई देते हैं, नए साल पर सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शुभकामनाएँ से लोग दूर रहकर भी एक दूसरे से नए साल की ख़ुशी जाहिर कर पाते हैं।

Happy New Year
Happy New Year

इस साल 2022 के जाने और नए साल 2023 के आने का जश्न धूमधाम से मानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता दिखाई दे रहें हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कुछ पाबंदियों के चलते लोग अपने घरों में सुरक्षित होकर अपने करीबी लोगों को नए साल की शुभकामनाएँ दे सकते हैं।

सोशल मीडिया के जरिये आप नए साल में कुछ अलग करके अपने दोस्तों व करीबी रिश्तेदारों को शायरी के जरिए भी मैसेज करके 2023 न्यू ईयर स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प, न्यू ईयर फॉर फेसबुक, न्यू ईयर स्टेटस फॉर Funny Quotes, न्यू स्टेटस फॉर शायरियों को भेजकर बधाई दे सकेंगे, आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर जारी बहुत सी बेहतर रोमैंटिक शायरी लेकर आए हैं जिन्हे आप नए साल में अपने प्रियजनों को शेयर करके नए साल में उनका दिन अच्छा बना सकता हैं।

Happy New Year 2023 हिंदी शायरी व्हाट्सप्प स्टेटस

इस रिश्ते को ऐसे ही बनाए रखना,
दिल में अपनी यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल में आपके साथ
बस ऐसे ही अगले साल में भी बनाये रखना।
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ हैप्पी न्यू ईयर 2023

बीत गया जो साल भूल जाएँ
इस नए साल को गले लगाएँ
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएँ
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ हैप्पी न्यू ईयर 2023

सुनहरी धुप हो बरसात के बाद
थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद
उसी तरह मुबारख हो आपको
2023,2022 के बाद हैप्पी न्यू ईयर 2023

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नया साल मुबारख हो। हैप्पी न्यू ईयर 2023

हिंदी फेसबुक शायरी स्टेटस

कोई दुःख न हो कोई गम ना हो
कोई आँख किसी की कभी नम ना हो
कोई दिल किसी का ना तोड़े
कोई साथ किसी का ना छोड़े
बस प्यार का दरिया बहता हो
काश ये 2023 ऐसा हो। हैप्पी न्यू ईयर 2023

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
बीतें साला की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएँगी
आओ मिलकर जश्न मानाए नए साल का हसी ख़ुशी से
नए साल खुशियाँ अनगिनत लाएगी। हैप्पी न्यू ईयर 2023

मुस्कान आपके होठों से
कभी जाए नहीं
आँसू आपके पलकों पर
कभी आए नहीं
पूरा हो हर ख्वाब आपका
जो पूरा ना हो वो ख्वाब
कभी आए नहीं

नए साल में दिल से निकली ये दुआ
है हमारी
जिंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम ना दे खुदा कभी आपको कभी
चाहे तो खुशी कम कर दे हमारी

सुनहरे सपनों की झनकार लाया है नववर्ष
खुशियों के नए उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबु लाया है नववर्ष हैप्पी न्यू ईयर 2023

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी को याद करें
किया जो फैसला नए साल की
शुभकामनाएँ देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए वर्ष की शुभकामनाएँ हैप्पी न्यू ईयर 2023

पहली मुलाकात में ये ऐसा हुआ है एहसास
उनके मोहब्बत के दो शब्द थे बहुत ख़ास
आखरी मुलाक़ात में कुछ कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए की गुजर गया ये साल
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ हैप्पी न्यू ईयर 2023

हम उम्मीद करते हैं नया साल 2023 आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए और ऊपर दी गई शायरी आप अपने करीबी लोगों भेजकर नए साल में उनके साथ धूम धाम से मिलकर मनाए।


Leave a Comment

Join Telegram