Happy New Year 2023: हैप्पी न्यू ईयर 2023 संदेश, शुभकामनायें, शायरी, स्टेटस

Happy New Year 2023 Messages | Happy New Year | हैप्पी न्यू ईयर 2023 शुभकामना सन्देश: दोस्तों नया साल आने में बस चंद समय ही शेष रह गया है,ऐसे में सभी लोग नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। नए साल के मौके पर हम सभी अपने प्रियजनों, मित्रों, दोस्तों और अपने आस-पास के लोगो को बधाई सन्देश देते है। जैसे पेड़ अपने पुराने पते छोड़कर नयी कोपलें धारण करता है, पुष्प अपनी पुरानी कलियाँ छोड़कर नयी कलियों का स्वागत करता है वैसे ही हमे भी पुराने साल को अलविदा कहकर नववर्ष का स्वागत करना चाहिए।

Happy New Year
Happy New Year

भले ही आपका पिछले साल कैसा भी रहा हो हमे उम्मीद है की नववर्ष आपके जीवन में नया सन्देश लेकर आएगा. नए साल में आप भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिचितों को बधाई सन्देश देना चाहेंगे. तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले है Happy New Year 2023 के लिए संदेश, शुभकामनायें, शायरी, स्टेटस जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और सबका नववर्ष मंगलमय बना सकते है.

Happy New Year 2023 Messages

सन्देश हमारे दिल की भावनाओं को दूसरे व्यक्ति के पास पहुंचाने का तरीका है. इससे हमारी दूसरे व्यक्ति को लेकर मूलभूत भावनाएँ प्रकट होती है. नववर्ष के मौके पर हम अपने परिचितों को ऐसा सन्देश दें जिससे ना सिर्फ हमारा उनके प्रति प्यार और सम्मान प्रकट हो बल्कि हमारी भावनाएँ भी उन तक पहुंच जाए. इससे ना सिर्फ उन्हें अच्छा लगेगा बल्कि वे नयी आशाओं से भी भर जायेंगे . साथ ही नववर्ष सन्देश उन लोगो को भी भेजे जिनके साथ आपकी किसी वजह से अन-बन चल रही है ताकि आपके रिश्तो पर जमी बर्फ पिघल जाए और नववर्ष आपके रिश्तो को नयी ऊंचाई पर पहुँचाये.

नववर्ष 2023 बाँहे फैलाये हमारे स्वागत को तैयार है ऐसे में जरुरी है की हम भी सभी पुरानी बातों को भूलकर नए साल का पूरे जोश और उत्साह से स्वागत करें. वर्ष 2022 में कुछ पलों ने आपको ख़ुशी दी होगी कुछ ने निराश भी किया होगा. लेकिन हमे इन सब पलों को जिंदगी का हिस्सा मानकर नववर्ष 2023 का स्वागत करना चाहिए. अगर आप भी अपने आस-पास के लोगो को नववर्ष का सन्देश देना चाहते है तो उन्हें उनके द्वारा बिताये गए अच्छे पलों को याद दिलाये. साथ ही नए साल के लिए उन्हें शुभकामना सन्देश देते हुए नए साल के लिए अच्छी बातो को भी याद कराये. अगर किसी भी परिचित के लिए यह साल अच्छा नहीं गुजरा तो आप उन्हें नए साल में नए सन्देश के साथ आशान्वित कर सकते हो ताकि वे भी दिल खोलकर नववर्ष का स्वागत करें. अपनी बधाई सन्देश में नववर्ष के लिए अच्छी-अच्छी शुभकामनाओं को जरूर शामिल करें ताकि सबके लिए नववर्ष अच्छा साबित हो.

हैप्पी न्यू ईयर 2023 शुभकामना सन्देश

नववर्ष शुभकामना सन्देश ऐसा होना चाहिए जिससे की सामने वाले का मन भी ख़ुशी और हर्षोल्लाष से भर जाए. आप इन संदेशो का उपयोग कर सकते है.

नया है साल, नया है यह सवेरा;

सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा;

फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा।

आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

नववर्ष 2023 की शुभकामनाएँ

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,

बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का…

बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।

नव वर्ष की शुभ कामनाएं.

Happy New Year 2023

दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे और दुनिया की

हर कामयाबी आपके पीछे भागे- यही दुआ

करते हैं हम, उपरवाले से इस नये साल में.

नया साल आपको बहुत बहुत मुबारक हो

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें

Happy New Year 2023, शायरी, स्टेटस

यहाँ हम आपको नववर्ष से सम्बंधित कुछ ऐसे शायरी और स्टेटस दे रहे है जिन्हे आप अपने परिचितों के साथ शेयर करके उनका नववर्ष खुशनुमा बना सकते है. यही नहीं आप इन्हे अपने सोशल मीडिया साइट:- Facebook, Instagram, Whatsapp और Twitter जैसे माध्यमों से भी शेयर कर सकते है. यकीन मानिये दोस्तों इससे आपका नववर्ष खुशनुमा रहने वाला है.

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,

ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,

हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,

ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको !

नववर्ष मुबारक हो

हम आपके दिल मैं रहते हैं!

सारे दर्द आप के सहते हैं

कोई हम से पहले “Wish” न कर दे आपको !

इस लिए सब से पहले “Happy New Year” कहते हैं|

Happy New Year 2023

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,

बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का…

बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।

नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

नया साल मुबारक हो

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।

हैप्पी न्यू इयर…इन एडवांस

Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 messages in Hindi and English

“May The New Year See You Giving,

Loving, Living And Lots Of Hugging!

Wishing You A Happy And Healthy Life

And A Prosperous New Year.”

Happy New Year 2023

बीत गया जो साल, भूल जाएं,

इस नए साल को गले लगाएं,

करते है दुआ हम रब से सर झुकाकर,

इस साल के सरे सपने पूरे हो आपके।

हैप्पी न्यू ईयर।।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

इन शुभ संदेशो के साथ आप अपना नववर्ष मंगलमय बना सकते है. अत नए साल में खुद भी खुश रहें और दूसरों को भी खुशियाँ बांटे. इसी संदेश के साथ Happy New Year 2023

यह भी चेक करें :-

Leave a Comment

Join Telegram