PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: अब फ्री में अपने छत पर लगवाएं सोलर रूफटॉप पैनल, ऐसे करें आवेदन

मुफ्त सौर पैनल एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सौर ऊर्जा का उपयोग करके उनके बिजली के खर्च को कम करने में मदद करना है। भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना शुरू की गयी है। PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक फ्री में अपने छत पर सोलर पैनल लगवा सकते है और उससे फ्री बिजली उत्पादन कर सकते है। पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के अंतर्गत अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।

तो आइए जानते है कि कैसे आप फ्री में सोलर Rooftop Yojana में आवेदन कर सकेंगे और इस योजना में आपको क्या लाभ मिलेंगे।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: अब फ्री में अपने छत पर लगवाएं सोलर रूफटॉप पैनल, ऐसे करें आवेदन
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना क्या हैं?

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य बिजली की अधिक खपत को कम करके, सौर ऊर्जा के माध्यम से मुफ्त बिजली उत्पादन करना है। इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिक न्यूनतम राशि पर अपने घरों के छत पर सोलर पैनल्स लगाकर आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार बिजली उपलब्ध कराने का काम कर सकते है.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य और केंद्र द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना का लाभ आप कई सालों तक उठा सके है। इसके अतिरिक्त सोलर सिस्टम पर होने वाले निवेश का भुगतान 5-6 सालों में पूरा हो जाता है जिसके बाद 19-20 सालों तक इसका मुफ्त लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना का संचालन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। 

सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी

यदि आप सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन करते है तो अलग-अलग सोलर पैनल लगाने पर अलग -अलग प्रकार से सरकारी सब्सिडी दी जाती है। जैसे –

  • 1 KW के सोलर पैनल – इस सिस्टम को लगाने में लगभग 38,000 रुपये का खर्च आता है। इसमें केंद्रीय सरकार 15,200 रुपये और राज्य सरकार अलग से 15,000 रुपये की सहायता करती है। यानी की आपको 38,000 रुपये खर्च करने पर सरकार की तरफ से 30,200 रुपए की अनुदान राशि मिल रही है और बाकी की न्यूनतम राशि को आवेदक को स्वयं भुगतान करना होता है। एक किलोवाट सौर ऊर्जा के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है।
  • 2 KW सोलर पैनल – इस सोलर सिस्टम को लगाने में तक़रीबन 76,000 रुपये कर खर्च है जिसमे में केंद्र सरकार आपको 30,400 रुपये और राज्य सरकार 30,000 रुपये की मदद करती है। इस प्रकार, 76,000 रुपये की कुल लागत में से 60,400 रुपये सरकार के द्वारा दिए जायेंगे और आपको केवल 15,600 रुपये खर्च करने है।
  • केंद्र सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी।

सब्सिडी का लाभ लेकर आप अपने ऑफिस, घर और कारखाने की छत पर सोलर पैनल लगाकर 30 से 50 प्रतिशत बिजली खर्च को कम कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • एक किलोवाट सौर ऊर्जा के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है।
  • अपने ऑफिस या कारखाने की छत पर सोलर पैनल लगवाएं और बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक कम करें।

सोलर रूफटॉप योजना से मिलेंगे ये लाभ

PM Suryaghar Muft Bijli Yojana से मिलने वाले लाभ निम्न प्रकार है –

  1. बिजली बिल में राहत
  2. पर्यावरण हितैषी बिजली का उत्पादन
  3. फ्री में बिजली प्राप्त होना
  4. लगभग 25 साल तक सोलर पैनल का उपयोग करने का लाभ
  5. 5 या 6 साल में योजना लागत का भुगतान पूरा

योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

सोलर ऊर्जा एक नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत है, जिससे बिजली पैदा करके आप बिजली बिल में काफी बचत कर सकते है। उसके लिए आपके पास बताए गए सभी देस्तावेज होने चाहिए।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • घोषणा पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता नंबर
  • जमीन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज (खसरा खतौनी) (ग्रामीण क्षेत्रों हेतु)

पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना में आवेदन कैसे करें?

देश का कोई भी नागरिक पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आवेदन करके फ्री बिजली का लाभ ले सकते हैं उसके लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘Apply for Rooftop Solar’ के विकल्प पर क्लिक करें।

Solar Rooftop Yojana: अब फ्री में अपने छत पर लगवाएं सोलर रूफटॉप पैनल, ऐसे करें आवेदन

  • पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के लिए अपने राज्य, विद्युत वितरण कंपनी (डिस्कॉम), बिजली खाता संख्या और मोबाइल नंबर सभी जानकारी भरके ‘सबमिट‘ बटन पर क्लिक करें।
  • अपने बिजली खाता संख्या और मोबाइल नंबर की सहायता से वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद रूफटॉप सोलर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें और सबमिट करें।
  • आपके आवेदन के बाद, आपकी डिस्कॉम की ओर से अप्रूव होने तक इंतजार करना होगा।
  • डिस्कॉम से मंजूरी मिलने के बाद, आप सोलर सिस्टम के लिए अधिकृत विक्रेता से संपर्क कर सिस्टम स्थापित करा सकते हैं।
  • सिस्टम स्थापित हो जाने के बाद, नेट मीटरिंग के लिए आवेदन करें ताकि उत्पादित बिजली की मात्रा का हिसाब रखा जा सके।
  • डिस्कॉम द्वारा सिस्टम की जांच और नेट मीटर स्थापित हो जाने के बाद, पोर्टल से अपना कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट करें।
  • अंत में, कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने पर, पोर्टल पर अपने बैंक खाते की जानकारी या कैंसिल चेक जमा करें। सब्सिडी 30 दिनों के भीतर आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

इस प्रकार आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के जरिए अपनी बिजली खपत को कम कर सकते हैं और बिजली बिल पर बचत कर सकते हैं।

जरूरत के अनुसार Solar Rooftop Calculator ऐसे करें

  • सबसे पहले PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर Calculate विकल्प पर क्लिक करे।
  • यहां पर आप अलग -अलग राज्य, कैटेगरी और मासिक शुल्क के अनुसार के अनुमान लगा सकते है कि आपके घर के लिए कितने वाट का सोलर पैनल उचित होगा।
Solar Rooftop Calculator
  • इस पेज पर सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Calculater विकल्प पर क्लिक कर लीजिए।
  • यदि आपके घर या ऑफिस में हर महीने 1 हजार रूपए का बिजली बिल आता है तो आपको 1 KW का सोलर पैनल लगाना चाहिए।
    • सोलर पैनल की कुल कीमत – 50 हजार रूपए
    • सब्सिडी का लाभ -30 हजार रूपए
    • आवेदक द्वारा निवेश राशि -20 हजार रूपए
    • लागत राशि की वापसी – 5.95 साल में और पैनल की लाइफ 25 साल
    • Rooftop Area -130 sq. feet और 25 sq. m.
    • Electricity Generation – 4.32 KWH/ day, सालाना – 1576 KW
  • आप अपने जरूरत के अनुसार कितने भी किलोवाट सोलर पैनल का चयन करके उसमें लगने वाली कीमत, निवेश, सब्सिडी आदि सभी जानकारी आसान से प्राप्त कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

रूफटॉप सोलर, सब्सिडी संरचना, आवेदन करने की प्रक्रिया, विक्रेता पैनलीकरण आदि से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप rts-support[at]gov[dot]in या itsupport-mnre[at]nic[dot]in ईमेल आईडी के द्वारा अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह भी चेक करें :-

Leave a Comment