दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली के नागरिक को गलत पानी के बिल से छुटकारा पाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से गलत मीटर रीडिंग और गलत बिलो को सही करवाया जायेगा। सरकार ने एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा कर दी है। अभी तक के सभी पानी के बिल में संशोधन किया जायेगा। तो आइये जानते है Delhi Water Bill Ek Must Yojana क्या है योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
Delhi Water Bill Ek Must Yojana
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पुराने बिल के निपटारे के लिए एक मुश्त योजना को आरंभ किया है। इस योजना से घरेलू श्रेणी के लगभग 11.7 लाख उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। दिल्ली में 27.6 लाख लोग जल उपभोक्ता है।
राज्य के 11.7 लाख नागरिक पर 5,737 करोड़ रुपये पानी का बिल बकाया है। जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ। पानी का बकाया बिल होने का कारण सरकार को नुकसान पहुंच रहा है।
कोरोना काल में घर-घर जाकर रीडिंग चेक नहीं हो रही थी। और कई घरों की रीडिंग ख़राब हो चुकी थी। जिस वजह से उन्होंने बगैर मीटर चेक किये गलत बिल भर दिया।
इस योजना के माध्यम से सरकार 11.7 लाख नागरिकों के बिलों का निपटारा करेगी। जिससे राज्य के 7 लाख नागरिकों का शून्य बिल आएगा।
पानी बिल एक मुश्त योजना दिल्ली महत्वपूर्ण बिंदु
योजना का नाम | पानी बिल एक मुश्त योजना दिल्ली |
वर्ष | 2024 |
योजना का आरंभ | मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | पुराने बकाया बिल का भुगतान, ख़राब मीटर रीडिंग सही करना |
लाभार्थी उपभोक्ता | 11.7 नागरिक |
बकाया बिल | 5,737 करोड़ रुपये |
वन टाइम सेटलमेंट (एक मुश्त समाधाम योजना) का लाभ
- इस योजना के माध्यम से जो प्रतिमाह 20 हजार लीटर पानी इस्तेमाल करते है, उन्हें कोई बिल नहीं भरना होगा।
- पुराने बकाया बिल को सही करने में सरकार को 100 वर्ष से अधिक का समय लग जाता। समय की बचत करने के लिए सरकार ने एक मुश्त समाधान योजना की शुरुआत की।
- राज्य के 27.6 लाख पानी उपभोक्ता में से 11.7 लाख उपभोक्ताओं को पानी का बकाया बिल चुकाना होगा जिसकी राशि 5,737 करोड़ रुपये है। उसके बाद ही इन उपभोक्ताओं का निर्धारित मीटर के आधार पर ही मुफ्त पानी दिया जायेगा।
वन टाइम सेटेलमेंट योजना 1 अगस्त से लागू कर दी जाएगी, आपके पास आएगा नया बिल जिसको आपने तीन माह के भीतर भीतर ही जमा कराना होगा, अगर आपने 3 माह के भीतर बिल जमा नहीं कराया तो आपके पास फिर वही पुराना बिल आएगा जो आपको जमा करना होगा इसलिए 1 अगस्त से समय पर पानी का बिल जमा करें । pic.twitter.com/Ez4JLJ3oTq
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 14, 2023
उपभोक्ता इस योजना का लाभ कैसे ले?
जल बोर्ड द्वारा दिल्ली सरकार को इस योजना को चलाने की मंजूरी दे दी गई है। ये योजना आने वाले तीन महीने के लिए लागू रहेगी। यदि किसी उपभोक्ता ने बकाया बिल नहीं चुकाया तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा और बकाया राशि का भुगतान करना होगा।
बकाया बिल लेने के लिए उपभोग्ताओं को दो श्रेणी में बांटा
कोरोना काल के दौरान कई घरों में पानी के मीटर ख़राब हो चुके थे और बड़ी संख्या में गलत पानी के बिल जारी किए गए थे जिसे सही करने के लिए सरकार ने उपभोग्ताओ को दो श्रेणी में बाँट दिया है जो इस प्रकार है –
प्रथम श्रेणी
- इस श्रेणी में उन उपभोग्ताओ का शामिल किया जायेगा जिनके घर में दो या दो से अधिक बार मीटर रीडिंग सही आई हो।
- उन उपभोग्ताओ का नया बिल औसत मीटर रीडिंग के आधार पर दिया जायेगा।
द्वितीय श्रेणी
- इस श्रेणी में उन उपभोग्ताओ को शामिल किया जायेगा जिनकी एक भी बार मीटर रीडिंग सही नहीं ली गई है।
- ऐसी स्थिति में उन उपभोग्ताओ से बिल लेने के लिए उपभोक्ता का घर जितने वर्ग मीटर में बना होगा उसी के बराबर आकर के घर को देखकर पता लगाया जायेगा की उन्होंने एक माह में कितना पानी खर्च किया है उसी आधार पर ही उन उपभोक्ताओ का नया बिल बनेगा।
- जो उपभोक्ता प्रतिमाह 20 हजार लीटर के दायरे में पानी खर्च करते है उन्हें बिल नहीं भरना होगा।
Delhi Water Bill Ek Must Yojana FAQs –
दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी से चल रहे पानी के बकाये बिल का निपटान के लिए वैन टाइम सेटलमेंट योजना को आरंभ किया है। जिसके तहत उपभोक्ता को बकाये बिल का भुगतान कर भविष्य में मुफ्त पानी के बिल का लाभ प्राप्त होगा।
दिल्ली राज्य में 11.7 लाख उपभोक्ता का पानी का बिल अभी तक बकाया है उनमें से कई ऐसे है जो प्रतिमाह 20 हजार लीटर के दायरे में पानी खर्च करते है। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 7 लाख है जिनका बिल शून्य हो जायेगा। अन्य उपभोक्ता जो 20 हजार लीटर पानी के दायरे से बाहर है उन्हें बिल देना होगा।
पुराना बकाया बिल अधिक होने के कारण उपभोक्ताओं को अभी ज्यादा बिल चुकाना पड़ रहा है जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था बकाये बिल को समाप्त करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरुआत हुई।