दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत किसान नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। कृषि क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को योजना के तहत बिजली जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। यह योजना नवंबर वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गयी है। डीडीयूजीजेवाई के माध्यम से किसानों को बिजली आपूर्ति प्रदान की जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार की प्रमुख पहल में से महत्वपूर्ण है। यह विद्युत् मंत्रालय का एक कार्यक्रम है जिसमें किसान नागरिकों को बिजली आपूर्ति की सुविधा सुगमता से प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :- PM Kisan Social Audit Process

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म की अधिक जानकारी हेतु आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से देश के सभी ग्रामीण परिवारों तक बिजली की सुविधा पहुँचायी जाएगी। साथ ही देश के किसान नागरिकों के खेतों में ट्रांसफार्मर ,फीडर ,और बिजली मीटर की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने हजार दिन के अंदर 1 मई 2018 तक 18,452 अविद्युतीकरण गावों को बिजली सुविधाएँ प्रदान करने का निश्चय लिया था। यह योजना मुख्य रूप से राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युति करण योजना को (RGGVY) को प्रस्थापित करेगी।

लेकिन इस योजना की सभी बिजली सुविधाओं को केंद्र सरकार की ओर से Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) की नई योजना में शामिल किया गया है। यह योजना उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युति सुविधा प्रदान करेगी जहाँ बिजली उपलब्ध नहीं है। प्राइवेट डिस्कॉम एवं राज्य के विद्युत् विभागों के डिस्कॉम योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि लेने के पात्र माने जायेंगे।

{आवेदन} प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है ?

DDUGJY– ग्रामीण भारत को बिजली आपूर्ति प्रदान करने हेतु यह योजना शुरू की गयी है। केंद्र सरकार के माध्यम से भारत के जिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली जैसी सेवा अभी भी उपलब्ध नहीं है वहां योजना के अंतर्गत बिजली सुविधा प्रदान की जाएगी। गावों में विद्युतीकरण सुविधा उपलब्ध करके गांव के लोगो का विकास एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। बिजली सेवा उपलब्ध होने से ग्रामीण भारत में रहने वाले सभी नागरिक अपने ही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को विद्युतीकरण की सुविधा प्रदान करने हेतु डीडीयूजीजेवाई के माध्यम से एक अहम् भूमिका निभाई जाएगी।

आर्टिकल दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
योजना की घोषणा नवंबर 2014
लाभार्थी देश के ग्रामीण क्षेत्र
उद्देश्य बिजली की सुविधा प्रदान करना
वर्ष किसान सूर्योदय योजना
योजना श्रेणी केंद्र सरकार श्रेणी
आधिकारिक वेबसाइट india.gov.in

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana का उद्देश्य

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना-का मुख्य उद्देश्य है देश के उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाना जो अभी इस सेवा से वंचित है। यह केंद्र सरकार के द्वारा विद्युतीकरण आपूर्ति करने हेतु एक विशेष प्रकार की पहल शुरू की गयी है। डीडीयूजीजेवाई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिवारों को बिजली सुविधा पहुंचाने में एक विशिष्ट सहयोग प्रदान किया जायेगा। आज के समय में बिजली देश के विकास एवं वृद्धि के लिए बहुत ही आवश्यक है। यह योजना विद्युत मंत्रालय के कार्यक्रमों का एक प्रमुख हिस्सा है ,जो बिजली की आपूर्ति की सुविधा को सुगम बनाने में बेहतर रूप से मदद करेगा।

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभ

  • Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के माध्यम से देश के सभी गांव एवं घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत किसान नागरिकों के खेतो तक बिजली सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे कृषि उत्पादन के क्षेत्र में अधिक उत्पादन होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लघु एवं घरेलू उद्योगों के फलस्वरूप रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से स्वास्थ्य ,बैंकिंग ,शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेष प्रकार से सुधार होगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुविधा पहुंचने के कारण सामाजिक सुरक्षा में सुधार होगा।
  • इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे रेडियो ,टेलीविजन ,इंटरनेट और मोबाइल के पहुंच में सुधार होगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों स्कूलो और पंचायत भवनों में एवं पुलिस स्टेशनों में बिजली उपलब्ध होगी।
  • देश के उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तृत विकास के बढे अवसरों की प्राप्ति होगी।
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति में सुधार होगा।

डीडीयूजीजेवाई (DDUGJY) की विशेषताएं

  • राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना RGGVY को डीडीयूजीजेवाई में समाहित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा नवंबर 2014 में इस योजना की घोषणा की गयी।
  • DDUGJY के अंतर्गत योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 43,033 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • देश के उन सभी ग्रामीण इलाकों एवं किसान नागरिकों के खेतों में विद्युतीकरण पहुंचाने का सभी कार्य ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) नोडल एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 2023

DDUGJY बजट राशि विवरण

केंद्र सरकार की ओर से योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु 43,033 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है। जिसमें कार्यान्वयन की अवधि में भारत सरकार से 33,453 करोड़ रुपये के बजटीय सपोर्ट की जरूरत शामिल है। इस योजना को संचालित ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) नोडल एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा। डीडीयूजीजेवाई के माध्यम से निजी डिस्कॉम एवं राज्य के विद्युत् विभागों सहित सभी डिस्कॉम वित्तीय सहायता राशि लेने के पात्र है।

वितरण ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए विशेष नेटवर्क की जरूरत को अग्रता देंगे और इसके साथ ही यह कवरेज हेतु प्रॉजेक्ट की विशेष परियोजना रिपोर्ट DPR तैयार करने में सहयोग करेंगे। यह विद्युत् मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत ऑथोरिटी को DDUGJY के निष्पादन पर वित्तीय और फिज़िकल दोनों उन्नति को दर्शाते हुए monthly progress Report उपस्थित करेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 क्या है

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना कार्यान्वयन की विधि

डीडीयूजीजेवाई योजना को केंद्र सरकार के द्वारा टर्नकी आधार पर लागू किया जायेगा। open competitor बोली प्रोसेस के नीतिपूर्वक तय मूल्य के बेस पर (बदलाव के लिए प्रावधान के बिना) टर्नकी कॉन्ट्रैक्ट प्रदान किया जायेगा। मॉनिटरिंग कमेटी के माध्यम से अप्रूवल की आदेशों के तीन महीने के अंदर प्रॉजेक्ट को सम्मानित किया जायेगा। गैरमामूली परिस्थितियों में मॉनिटरिंग कमेटी के अप्रूवल के साथ आंशिक टर्नकी डिपार्टमेंट बेस पर कार्यान्वयन की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही कार्यान्वयन की अवधि योजना के अंतर्गत परियोजना के कार्य पत्र जारी होने की तिथि से 2 वर्ष की अवधि के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा।

वित्तपोषण तंत्र

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न राज्यों को अलग-अलग समूह में विभाजित किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों को अनुदान राज्य श्रेणी एवं विशेष श्रेणी के आधार पर प्रदान किया जायेगा। इस योजना में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से है जम्मू कश्मीर ,हिमांचल प्रदेश ,उत्तराखंड ,सिक्किम आदि। विशेष राज्यों की श्रेणी में आने वाले एवं अन्य राज्यों हेतु 60% अनुदान दिया जायेगा। इसके साथ ही विशेष श्रेणी वाले राज्यों के लिए 85% से लेकर 90% अनुदान तय किया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना FAQ

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को कब शुरू किया गया ?

नवंबर 2014 में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया।

DDUGJY योजना में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिवार किस प्रकार आवेदन कर सकते है ?

ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उन सभी परिवारों को DDUGJY हेतु आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड को नोडल एजेंसी के माध्यम से उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों की सूची तैयार करने उन्हें बिजली सुविधा प्रदान की जाएगी।

डीडीयूजीजेवाई हेतु कितना बजट केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है ?

43,033 करोड़ रूपए का बजट केंद्र सरकार के द्वारा डीडीयूजीजेवाई हेतु निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

Join Telegram