छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को सरकार द्वारा विभिन्न छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं जिससे छात्र आगे पढ़ सकें। आज के समय में साक्षर होना बहुत आवश्यक है। ये इसलिए आवश्यक है क्यूंकि साक्षारता से ही देश का विकास संभव है। इसलिए सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही इन योजनाओं को लाया जाता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आप को CG Scholarship 2023 के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही इससे जुडी सभी आवश्यक जानकारी जैसे की – पात्रता , दस्तावेज और पंजीकरण की प्रक्रिया आदि के बारे में भी जानकारी देंगे।
Table of Contents
Highlights Of CG Scholarship 2023
आर्टिकल का नाम | छत्तीसगढ़ स्कॉलशिप स्कीम |
राज्य का नाम | छतीसगढ़ |
लाभार्थी | स्कूल के छात्र और छात्रा |
उद्देश्य | सभी विद्यार्थियों को पढ़ने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना। |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | schoolscholarship.cg.nic.in |
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना से लाभ और विशेषताएं
- इस योजना (सीजी स्कॉलरशिप 2023) के तहत सभी योग्यता रखने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- सीजी स्कॉलरशिप 2023 का संचालन राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है।
- इस योजना में राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
- CG Scholarship 2023 के अंतरगत मिलने वाली छात्रवृत्ति से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।
- योजना से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। और साथ ही शिक्षा का दर भी बढ़ेगा।
- स्कूलों में ड्राप आउट की समस्या भी खतम होगी।
CG Scholarship 2023 पात्रता
यहाँ हम आप को छत्तीसगढ़ में चल रही योजना का नाम और उनकी पात्रता के बारे में बताने जा रहे हैं।
- प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी एसटी एंड ओबीसी स्टूडेंट : एससी, एसटी तथा ओबीसी केटेगरी – इसमें आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। विद्यार्थी प्री मैट्रिक लेवल में पढ़ रहा हो। छात्र के परिवार की सालाना आय ₹200000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
- राज्य छात्रवृत्ति स्कीम : एससी, एसटी तथा ओबीसी केटेगरी – विद्यार्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। छात्रा एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी की बालिका होनी चाहिए । छात्रा 3 से 8 वीं क्लास में पढ़ाई कर रही हो। छात्रा के परिवार में कोई सदस्य इनकम टैक्स ना देता हो । छात्रा के परिवार के पास 10 एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए।
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स : एससी, एसटी तथा ओबीसी – लाभार्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए । छात्र के परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए। (एससी/एस टी) छात्र के परिवार की आय एक लाख रूपए से कम होनी चाहिए। छात्र पोस्ट मैट्रिकुलेशन लेवल में पढ़ाई कर रहा हो (ओबीसी वर्ग )।
- कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना : एससी तथा एसटी – छात्र छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस में सिर्फ कन्याएं ही आवेदन कर सकती हैं। छात्रा 5वीं कक्षा या उससे ऊपर की क्लास में पढ़ाई कर रही हो।
- अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीम : एससी, एसटी तथा ओबीसी केटेगरी – छात्र छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। छात्र फर्स्ट से 5 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा हो । छात्रा के माता-पिता किसी अनक्लीन बिजनेस में काम कर रहे हों। लाभाथी को सालाना आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
- चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीम : सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं – छात्र छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। छात्र 10 से 12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा हो । छात्र छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, इंडियन काउंसिल सेकेंडरी एजुकेशन या सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में पढ़ाई कर रहा हो।
- डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीम : सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं – छात्र छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक नियमित छात्र होना चाहिए। आवेदक में 40% या फिर उससे ज्यादा डिसेबिलिटी होनी चाहिए। आवेदक के परिवार की आय ₹8000 प्रति माह से कम होनी चाहिए।
- DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप : सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते है – छात्र छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक के कम से कम 60% अंक क्लास 12th में होने चाहिए। जिस स्थान में आवेदक पढ़ाई कर रहा है वह ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा एप्रूव्ड होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति के लिए दस्तावेज
आप को छात्रवृत्ति योजना (सीजी स्कॉलरशिप 2023) में आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आप की सुविधा के लिए हमने यहाँ सभी दस्तावेजों की सूची दे दी है। आप आवेदन पूर्व इन्हे तैयार कर सकते हैं।
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पिछले कक्षा की मार्कशीट
- आधार कार्ड नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पासबुक फोटो कॉपी
छत्तीसगढ़ स्कॉलशिप योजना में आवेदन ऐसे करें
- सबसे पहले आप को छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाना होगा।
- आप के सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहाँ आप को संबंधित छात्रवृत्ति योजना के लिंक पर क्लीक करना होगा।
- क्लीक करने के बाद आप के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भरें।
- इस के बाद आप मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करें।
- इसके बाद सभी जानकारी पुनः चेक करें और सबमिट कर दें।
- इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
CG Scholarship 2023 से संबंधित प्रश्न उत्तर
इस योजना को प्रदेश के छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए इन योजनाओं को शुरू किया गया है। जिससे अधिक से अधिक छात्र अपनी पढाई कर सकें।
जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र , पिछले कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड नंबर , पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पासबुक फोटो कॉपी
इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां से आप आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ स्कॉलशिप योजना में आवेदन करने के लिए schoolscholarship.cg.nic.in पर जाना होगा
इस लेख के माध्यम से हम ने आप को CG Scholarship 2023 के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं की आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप को इस बारे में कुछ पूछना हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।