Ayushman Bharat Health Scheme: पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आमजन नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने हेतु जन आरोग्य योजना लॉन्च की गयी है ,जिसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंश स्कीम है। इस स्कीम के तहत 10 करोड़ 74 लाख से अधिक गरीब परिवारों को वार्षिक रूप में 5 लाख रूपए प्रति परिवार के रूप हेल्थ कवर लेने का लाभ मिलता है। तो आइये जानते है की आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम (Ayushman Bharat Health Scheme) के तहत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज का लाभ नागरिक किस प्रकार प्राप्त कर सकते है।
Table of Contents
Ayushman Bharat Health Scheme
आयुषमान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के तहत गरीब परिवार 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निशुल्क रूप में प्राप्त कर सकते है। सभी प्रकार की गंभीर बिमारियों के साथ-साथ भारत सरकार के द्वारा इस हेल्थ स्कीम में कोविड-19 को भी कवर किया गया है। इस योजना के तहत किसी भी निजी अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग एवं कोरोना का इलाज मुफ्त में किया जायेगा। निशुल्क इलाज के लिए सभी राज्यों के शहरों के लिए इसमें अस्पतालों की सूची को चयनित किया गया है। योजना हेतु निशुल्क इलाज के लिए चयन किये गए इन अस्पतालों में लाभार्थी नागरिक मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते है।
इलाज के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये, जल्दी करें ये काम
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक को सबसे पहले आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। इसे गोल्डन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। इस कार्ड के लिए नागरिक अपने नजदीकी CSC केंद्र से या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए नागरिक को अपना आधार कार्ड ,राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
इस कार्ड की सहायता से नागरिक चयनित किये गए अस्पतालों के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिक इस योजना (Ayushman Bharat Health Scheme) के तहत गोल्डन कार्ड हेतु हेतु आवेदन कर सकते है। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए नागरिक अपनी योग्यता की जांच pmjay.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत कर सकते है।
आयुष्मान भारत योजना हेतु योग्यता
केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लाभार्थियों को प्रदान करने हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले गरीब श्रेणी के परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उनकी योग्यता को अलग-अलग रूप में विभाजित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वह परिवार इस योजना हेतु योग्य है जिनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर है। इसी के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिवारों को उनके रोजगार के आधार पर इस योजना हेतु योग्य माना जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप पोर्टल के तहत भी अपनी योग्यता की जांच कर सकते है।
Covid Booster Vaccine Dose: जानें कब से और किसको लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज़
ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।