Army Children Scholarship 2022-23: आर्मी चिल्ड्रन स्कॉलरशिप 2022 विशेष रूप से 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के डीएससी और एमएनएस अधिकारियों सहित सेवारत सैन्य कर्मियों के बच्चों के लिए लायी गयी है । ये छात्रवृत्ति (Army Children Scholarship) सेना कल्याण शिक्षा समिति की ओर से दी जाती है। इस छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 9 वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों के लिए है। इस वित्तीय सहायता के माध्यम से सभी छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं। जो भी इच्छुक छात्र इसमें योग्यता रखते हों , वो आधिकारिक वेबसाइट (awesindia.com) पर जाकर इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Table of Contents
सेना छात्रवृत्ति योजना 2022 में मिलने वाली राशि
इस योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता अलग अलग स्तर पर अलग अलग होती है। आइये जानते हैं किस ग्रेड में कितनी धनराशि प्रदान की जाती है-
- 9वीं और 11वीं कक्षा हेतु 1500/- रुपये प्रति वर्ष।
- 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 3000/- प्रति वर्ष।
- स्नातक कार्यक्रम में पढ़ रहे विदायर्थियों के लिए 5000/- प्रति वर्ष।
- स्नातकोत्तर और व्यावसायिक कार्यक्रम के छात्रों के लिए 10000/- प्रति वर्ष।
Also Check: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन
Army Children Scholarship Eligibility योग्यता
- आवेदक करने वाला एक सेवारत सेना के जवान और मनसे का वार्ड होना चाहिए।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला उम्मीदवार कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर में से किसी कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
- आवेदक की आयु कक्षा/पाठ्यक्रम की समाप्ति के समय 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों, प्रादेशिक सेना कर्मियों (टीए) और मृत सेना कर्मियों के बच्चे पात्र नहीं होंगे।
ये हैं महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- Aadhar Card
- आयु प्रमाण पत्र (जन्म तिथि प्रमाण पत्र)
- आईडी प्रूफ
- 10वीं और 12वीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड
- पिछले साल की मार्कशीट
- डीएससी और मनसे अधिकारी प्रमाणपत्र माता-पिता
- बैंक विवरण जैसे खाता संख्या और IFSC कोड
हेडमास्टर / प्रिंसिपल / एचओडी द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित वर्ष के मार्कशीट / दोनों सेमेस्टर की फोटोकॉपी
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट (@https://www.awesindia.com/) पर जा सकते हैं।
- होम पेज पर छात्रवृत्ति अनुभाग के सेक्शन पर जाएं और “सेना कर्मियों के लिए शिक्षा छात्रवृत्ति योजना (ईएसएसए) ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक कर दें।
- अब अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को “एप्लाई फॉर ईएसएसए ऑफलाइन” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
- आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- अब आवेदन पत्र को आगे दिए गए डाक पते पर पोस्ट कर दें।
पता –
निदेशक ईएसएसए,
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी,
आर्मी पर्सनेल (ईएसएसए)
बिल्डिंग नंबर 202, शंकर विहार,
दिल्ली कैंट, नई दिल्ली -110010 के लिए शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
हेल्पलाइन नंबर
फ़ोन नंबर – +91 11 26151564 | +91 11 26152642 | +91 11 26152642
ईमेल आईडी – [email protected]