अंत्योदय अन्न योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | स्टेटस अंत्योदय अन्न लाभार्थी सूची

देश में रह रहे ऐसे गरीब लोग जिनके पास खाने पीने तक का कोई साधन नहीं है जिनकी आय (इनकम) का कोई भी स्त्रोत नहीं है और जो व्यक्ति पूर्ण रूप से दिव्यांग है। ऐसे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने 25 दिसंबर 2000 को अंत्योदय अन्न योजना (AAY) को शुरू किया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा इसका संचालन किया जाता है। जिसके माध्यम से सरकार गरीब लोगो को सरकारी राशन की दुकानों से कम दामों में हर महीने अनाज प्रदान करेगी। यह एक प्रकार का कार्ड है जिसके माध्यम से कोई भी गरीब राशन कार्ड धारक राशन खरीद सकेंगे।

इस योजना से गरीब किसानो को मिलेंगे 5 लाख रुपये

Antyodaya Anna Yojana 2022 | अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना ऑनलाइन आवेदन

इसके अंतर्गत सरकार इन लोगो को 35 किलो राशन हर महीने देगी जिसमे 2 रूपये प्रति किलो के अनुसार गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो के अनुसार चावल प्रदान करेगी। यदि आप भी अंत्योदय राशन कार्ड का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जाना होगा।

सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आवेदक अंत्योदय अन्न योजना की आवेदन स्थिति आसानी से पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा देख सकता है इसके लिए उसे इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हम आपको इससे सम्बंधित जानकारी जैसे: अंत्योदय अन्न योजना क्या है, AAY योजना का आवेदन कैसे करें, योजना से सम्बंधित लाभ, पात्रता, उद्देश्य, अंत्योदय अन्न योजना हेतु दस्तावेज आदि के बारे में बताने जा रहे है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023

अंत्योदय अन्न योजना 2023

आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर जो लोग राशन तक खरीदने में असमर्थ है और जो पूर्ण रूप से दिव्यांग है या जिनके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है उनके लिए इस योजना आरंभ किया। इसके लिए वह लोग जो गरीब परिवार से नीचे सम्बन्ध रखते होंगे उन्हें इस कार्ड का लाभ प्राप्त होगा। लाभार्थी को हर महीने 20 किलो गेंहू 2 रुपये के हिसाब से और 15 किलो चावल 3 रुपये के हिसाब से दिए जायेंगे। देश में 10 लाख परिवारों को इसके अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
योजना नामअंत्योदय अन्न योजना
के द्वारामंत्री शांता कुमार जी द्वारा
साल2023
राशन वितरित2 रुपये अनुसार गेहूं
3 रुपये अनुसार चावल
योजना आरंभ तिथि25 दिसंबर 2000
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभ लेने वालेदेश के गरीब से भी गरीब लोग
उद्देश्यगरीब लोगो को राशन प्रदान करवाना

Antyodaya Anna Yojana 2023 Objective

अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य यही है कि देश में जितने भी गरीब लोग है जिनका जीवन व्यापन बहुत ही ख़राब है जिनके पास कमाने का कोई भी साधन नहीं है और जो लोग दिव्यांग है जो पैसे की कमी होने के कारन राशन नहीं खरीद पाते उन सभी लोगो के लिए अंत्योदय अन्न योजना को शुरू किया। इसके अंतर्गत लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जायेगा जिसके माध्यम से सरकार सस्ते दामों में राशन जैसे:, गेहूं, चावल आदि उपलब्ध करवाएगी, जिससे गरीब लोगों के खान पान की स्थिति में सुधार आ पायेगा और वह अपना भरण पोषण कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2023

अंत्योदय अन्न योजना अपडेट

कोरोना महामारी के चलते सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नवम्बर 2021 तक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 किलो प्रति यूनिट अनाज मुफ्त में अतिरिक्त देने की घोषणा की है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब कल्याण योजान के चौथे चरण (फ्री राशन कार्ड) को मंजूरी दे दी है।

अंत्योदय अन्न योजना नई अपडेट – आवश्यक सूचना

मार्च 2021 से हर एक राज्य के अंत्योदय राशन कार्ड के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को राशन में अन्य चीजों के साथ-साथ चना भी दिया जायेगा। इस बात की घोषणा फ़ूड कमिश्नर मनीष चौहान जी ने की है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत नागरिको को चना बांटा जाता है इसमें 3071.39 मेट्रिक टन चना अभी बचा हुआ है। जिलाअधिकारी एवं नोडल एजेंसी के अधिकारी के सामने मार्च के महीने से अंत्योदय राशन कार्ड धारको को बांटा जायेगा। 

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना 2023 लाभ एवं विशेषताएं

योजना से मिलने वाले लाभ एवंविशेषताएं इस प्रकार से है:

  • योजना के अंतर्गत लोगों को हर महीने सरकारी राशन की दुकानों से राशन प्रदान की जाएगी।
  • जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे है या जो दिव्यांग है अपने लिए पैसे तक नहीं जोड़ सकते है ऐसे लोगो को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • अंत्योदय कार्ड के माध्यम से लोगो को 35 किलो राशन जिसमे 2 रुपये के अनुसार 20 किलो गेहूं और 3 रुपये अनुसार 15 किलो चावल प्रतिमहिने दिए जायेंगे।
  • योजना के तहत आवेदकों को आदित्य कोटा कार्ड प्रदान किया जायेगा।
  • शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब लोग अंत्योदय अन्न योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
  • ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन करने पर लोगो के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
  • रामविलास पासवान जी (केंद्र मंत्री) जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निश्चित किया जायेगा की अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत किसको पहले प्राथमिकता दी जाएगी और कौन इसके लाभार्थी होंगे।
  • यदि कोई भी नागरिक एक बार इस योजना का लाभार्थी बन जाता है तो उसके बाद उसे सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके जरिये उसे राशन प्राप्त होता है।
  • अंत्योदय राशन कार्ड को सार्वजनिक वितरण कार्ड या पीला कार्ड भी कहा जाता है।
  • देश के 2.50 करोड़ गरीब परिवारों को इस योजना के अंतर्गत शामिल करने का निश्चय किया गया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

AAY दस्तावेज

आज हम आपको योजना का आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों के बारे में जानकारी देने वाले है, जिससे आप आसानी से योजना का लाभ उठा सकेंगे। दस्तावेज इस प्रकार से है:

आधार कार्डवोटर ID कार्डपैन कार्ड
मूलनिवास प्रमाण पत्रपासपोर्ट साइज फोटोरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पटवारी द्वारा जारी आवेदक का इनकम सर्टिफिकेटहलफनामा

अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी

  • जो जमीन से रहित किसान मजदूर, छोटे किसान, कारीगर जैसे: कुम्हार, बुनकर, लोहार,बढ़ई , शिल्पकार झुग्गी व बस्तियों में रहने वाले लोग, आये दिन मजदूरी करने वाले लोग जैसे: फल बेचने वाले, सब्जी, फूल बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले लोग, सपेरे, कुली, मोची, बेसहारा लोग जिनकी आय का स्त्रोत 250 तक भी नहीं है, ऐसे लोग जो गांव या शहर में रह रहे है इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • 60 साल से अधिक आयु वाले बेसहारा बुजुर्ग, गरीब विधवा महिला, मानसिक तनाव से जूझ रहा व्यक्ति और विकलांग लोगो को योजना का लाभार्थी बनने के पश्चात अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्रदान की जाएगी।
  • अकेले रह रहे गरीब से गरीब महिला या पुरुष या जिनके पास किसी भी प्रकार का समर्थन या साधन नहीं है।
  • सभी जनजाति वाले लोग अंत्योदय अन्न योजना का लाभ ले सकते है।
  • जिस किसी भी आवेदक की साल की 15000 तक की इनकम होगी वह इसका आवेदन कर सकता है।

शौचालय योजना ₹12000 आवेदन

योजना हेतू पात्रता

  1. वह व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहा होगा वही इसका पात्र समझा जायेगा।
  2. अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदक का चयन नामित अधिकारी(Designated Authority) द्वारा किया जायेगा।
  3. योजना का पात्र बनने के लिए आवेदक को एक घोषणा पत्र देना होगा जिसमे यह लिखा होना कि उसके पास कोई अन्य राशन कार्ड नहीं है।

अंत्योदय अन्न योजना का आवेदन कैसे करें?

यदि आप ही इस योजना का चाहते है और इसका लाभ पाना चाहते है तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

अंत्योदय अन्न योजना
  • AAY का आवेदन करने के लिए आवेदक सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में जाएँ।
  • यहाँ आप अपने साथ आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाएँ।
  • इसके बाद आप विभाग के आधिकारिक से अंत्योदय अन्न योजना का आवेदन करने हेतु फॉर्म प्राप्त कर ले।
  • अब आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: आप नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता आदि भरें।
  • इसके साथ-साथ आप फॉर्म में मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी इसके साथ अटैच कर दें।
  • फॉर्म में सभी जानकारी को भरने के पश्चात एक बार फॉर्म को दोबारा पढ़ ले और जहाँ भी किसी प्रकार की गलती हो उसे सुधार ले।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को विभाग के सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करवा दें।
  • सभी दस्तवेजो का अधिकारी द्वारा सत्यापन होने के पश्चात आप इसकी आवेदन स्थिति की जाँच कर पाएंगे।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप 2023

Antyodaya Anna Yojana State Wise Link

क्र० स०राज्यआधिकारिक वेबसाइट
1.बिहारhttp://sfc.bihar.gov.in
2.दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in
3.आंध्रप्रदेशhttps://aepos.ap.gov.in
4.हरियाणाhttps://haryanafood.gov.in
5.जम्मू कश्मीरhttps://jk.epds.nic.in
6.गुजरातhttps://dcs-dof.gujarat.gov.in
7.केरलाhttps://civilsupplieskerala.gov.in
8.मध्य प्रदेशhttp://samagra.gov.in
9.महाराष्ट्रhttp://mahafood.gov.in
10.कर्नाटकhttps://ahara.kar.nic.in
11.पंजाबhttps://epos.punjab.gov.in
12.हिमाचल प्रदेशhttp://epds.co.in
13.झारखंडhttps://aahar.jharkhand.gov.in
14.राजस्थानhttp://food.raj.nic.in
15.उड़ीसाhttp://www.foododisha.in
16.उत्तराखंडhttps://fcs.uk.gov.in
17.तमिलनाडुhttps://www.tnpds.gov.in
18.वेस्ट बंगालhttps://wbpds.wb.gov.in
19.उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in
20.छत्तीसगढ़http://khadya.cg.nic.in

अंत्योदय अन्न योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

अंत्योदय अन्न योजना क्या है और इसकी शुरुवात कब हुई?

अंत्योदय अन्न योजना देश में रह रहे गरीब परिवारों के लिए सब्सिडी वाला भोजन प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह योजना 25 दिसंबर 2000 को शुरू की गयी है।

इस योजना को किसने शुरू करवाया?

अंत्योदय अन्न योजना केंद्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री शांता कुमार जी द्वारा शुरू करवाई गयी है। यह योजना पहली बार राजस्थान राज्य में लागू हुई।

AAY योजना का लाभ किन लोगों को प्राप्त होगा?

योजना का लाभ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब से गरीब लोग और विकलांग लोगो को प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से वह अपनी खान-पान की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकेंगे।

अंत्योदय कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है?

अंत्योदय कार्ड अत्यंत गरीब परिवारों के बनाएं जाते हैं , यानि आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।

इस योजना के अंतर्गत कितना राशन मिलता है ?

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के माध्यम से दो रूपये किलो के हिसाब से 20 किलो गेहूँ और तीन रुपये किलो के हिसाब से 15 किलो चावल हर अन्‍त्‍योदय कार्ड वाले परिवारों को दिया जाता है।

अंत्योदय कार्ड और बीपीएल कार्ड में क्या अंतर है ?

बीपीएल कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को जारी किये जाते हैं। जबकि अंत्योदय कार्ड को अत्यधिक गरीब या आर्थिक रूप से बहुत ही कमज़ोर लोगों को जारी किया जाता है।

अगर आपको हमारे द्वारा अंत्योदय अन्न योजना 2023 से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है इसके अलावा अगर आपको योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी या सवाल पूछने है तो आप हमे मैसेज कर सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

Leave a Comment