7th Pay Commission: यदि आप भी केंद्र के कर्मचारी है तो आपके लिए एक ख़ुशी की खबर है। जैसा की आप सभी जानते है इस समय केंद्र कर्मचारियों के सैलरी में भी इजाफा होने की संभावना है यह सभी इसलिए क्यूंकि उनके DA में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। अभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान 31% की दर से किया जा रहा है। DA बढ़ने के साथ-साथ कर्मचारियों के अन्य अलाउंस वृद्धि की जा सकती है अभी HRA का भी 27% के हिसाब भुगतान हो रहा है हालांकि केंद्र सरकार इसमें भी 3% की वृद्धि कर सकती है और इसे 30% कर सकती है। जिसके बाद कर्मचरियों के HRA में भी 20,160 रुपये का इजाफा हो सकता है।
Table of Contents
मिलने लगा है कर्मचरियों को बढ़ा HRA (हाउस रेंट अलाउंस)
डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्सोनल एंड ट्रेनिंग के जारी नोटिफिकेशन के मुताबित सेंट्रल एम्प्लाइज के लिए HRA में बदलाव उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के आधार पर हुआ है। सभी कर्मचारियों को बढे HRA का फायदा मिलने लगा है। 1 जुलाई 2021 को 28% DA की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अभी 31% DA के आधार पर HRA में बढ़ोतरी नहीं की गयी है। संभावना है कि जल्द ही 3% की वृद्धि भी HRA (हाउस रेंट अलाउंस) में की जाएगी।
आपको बता देते है, शहर की केटेगरी के हिसाब से कर्मचारियों को 27, 18, 9% की दर से HRA का भुगतान हो रहा है। यदि DA 50% के पार हो जायेगा तो HRA 30%, 20%,10% हो जायेगा। यह भुगतान 3 केटेगरी के अनुसार किया जाता है। जिसमे X, Y, Z क्लास केटेगरी है। जो भी कर्मचारी X केटेगरी में आते है जहाँ 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर मौजूद है उनका HRA 27% से बढ़कर 30% हो जायेगा, जो Y केटेगरी में आते है उनका HRA 18% से बढ़कर 20% हो जायेगा और जो Z केटेगरी में आते है उनका HRA 9% से बढ़कर 10% हो जायेगा।
जानिए कैसे कैलकुलेट होता है HRA
7TH पे कमीशन के अनुसार अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 56,000 रुपये महीने है तो उसका HRA 27% की केटेगरी के अनुसार कैलकुलेट किया जायेगा।
- HRA – 56,000*27/100 = 15120 रुपये महीना
- यदि HRA 30% होता है तो -56,000*30/100 = 16800 रुपये महीना
- HRA में अंतर –1680 रुपये महीना (एक्स्ट्रा)
- सालाना HRA में इजाफा – 1680*12 महीने = 20,160 रुपये
जानिए पहले कर्मचरियों को कितना मिलता था HRA
जब हमारे देश में 7TH पे कमीशन लागू हुआ था तब HRA को 30, 20, 10 से हटाकर 24%, 18%, 9% कर दिया गया था। इसी वक़्त इनकी केटेगरी भी बनायीं गयी थी तब DA को शून्य कर दिया गया था। उसी समय DPOT द्वारा यह नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि अगर DA 25% से पार होगा तो HRA खुद ही 27% रीवाइज हो जायेगा और यदि DA 50% पार होगा तो HRA 30% हो जायेगा।
खुशखबरी!! नए साल में सैलरी बढ़ने के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।